हरदोई: जिले में गुरुवार को सपा की पूर्व सांसद उषा वर्मा ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाने का सिलसिला बरकार रखा. उन्होंने धारा 144 का विरोध किया और इसे सरकार की मनमानी करार दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार धारा 144 लागू कर लोगों की आवाज को दबाना चाहती है. इस दौरान उषा वर्मा सहित सैकड़ों सपाइयों ने गिरफ्तारी दी और सरकार विरोधी नारे लगाए.
सैकड़ों सपाइयों की हुई गिरफ्तारी
- सैकड़ों सपाइयों ने गुरुवार को सरकार के उपर जन विरोधी नीतियां बनाने का आरोप लगाया.
- सपा कार्यकर्ता अपने कार्यालय से जिला मुख्यालय पर ज्ञापन सौंपने आ रहे थे.
- उसी समय पुलिस ने सपा कार्यालय के गेट से ही उषा वर्मा सहित सैकड़ों सपाइयों को गिरफ्तार कर लिया.
- सपा की पूर्व सांसद उषा वर्मा ने कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में कोई भी सुरक्षित नहीं है.
- उन्होंने कहा भाजपा सरकार पूरी तरह से निष्क्रिय साबित हो चुकी है और जन विरोधी नीतियां लागू करने में लगी हुई है.
- उन्होंने कहा धारा 144 लागू कर लोगों की आवाज दबाने का काम कर रही है.
जब मौजूदा सरकार के विधायक ही खुद को सुरक्षित नहीं महसूस कर रहे हैं और लामबंद होकर आवाज बुलंद करने में लगे हुए हैं, तो हम विपक्षियों और आमजनों की क्या स्थिति होगी, इसका अंदाजा आप लगा सकते हैं.
-उषा वर्मा, पूर्व सांसद सपा
इसे भी पढ़ें- CAA के विरोध में सपा का प्रदेशभर में धरना प्रदर्शन, प्रशासन मुस्तैद