हरदोई: जिले में प्रशासनिक कार्रवाई के बाद भी लेखपालों का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. लेखपाल अपनी मांगों को मनवाने के लिए अभी भी धरने पर हैं. दरअसल पिछले कुछ दिनों से चल रहे धरना प्रदर्शन के मामले में प्रशासन ने 12 लेखपालों को निलंबित कर दिया था, जबकि 394 लेखपालों को एस्मा के तहत 'नो वर्क नो पे' का नोटिस दिया गया था.
प्रशासनिक कार्रवाई के बाद भी लेखपाल धरने पर बैठे
पिछले दिनों जिलाधिकारी पुलकित खरे ने धरना प्रदर्शन कर रहे लेखपालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी. जिसके तहत लेखपाल संघ के जिला अध्यक्ष अमित बारा लेखपालों को निलंबित कर दिया गया था. साथ ही प्रदर्शन में शामिल 394 लेखपालों को एस्मा के तहत 'नो वर्क नो पे' का नोटिस भी जारी किया गया था, लेकिन इसके बावजूद भी लेखपालों के ऊपर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है और बुलंद हौसलों के साथ लेखपाल प्रदर्शन कर रहे हैं और सरकार से अपनी मांगों को मनवाने के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ने में जुटे हैं.
ये भी पढ़ें: पशु आहार फैक्ट्री में आबकारी ने की छापेमारी, 3 मिल मालिकों समेत चार के खिलाफ FIR दर्ज
हम लोग अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रशासन चाहे तो सभी लेखपालों को निलंबित कर दे, लेकिन जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जाती, तब तक हम लोग अपना प्रदर्शन खत्म नहीं करेंगे.
-अश्वनी कुमार, जिला अध्यक्ष लेखपाल संघ