हरदोई: जिले के अधिकारी समय-समय पर अपने कारनामों से सरकार की किरकिरी कराने से बाज नहीं आ रहे हैं. गंगा यात्रा में शामिल होने वाले गंगादल के लोगों के रात्रि प्रवास के लिए उनके ठहरने, नाश्ते और खाने की व्यवस्था के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापकों और रसोइयों को तैनात किया गया है. खंड शिक्षा अधिकारी का यह आदेश सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सरकारी पत्र के वायरल होने के बाद फिलहाल किरकिरी से बचने के लिए प्रशासनिक अधिकारी इस मामले से अनभिज्ञता जता रहे हैं. जिले के बिलग्राम तहसील में राजघाट पर 30 जनवरी को गंगा यात्रा को पहुंचना है. गंगा यात्रा में जिले के प्रभारी मंत्री समेत सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी भी शिरकत करेंगे. गंगा यात्रा के आयोजन के लिए प्रशासन द्वारा राजघाट पर जबरदस्त तैयारी की गई है. गंगा किनारे प्रदर्शनी के अलावा स्वास्थ्य और कई विभागों के शिविर भी लगाए गए हैं.
ये भी पढ़ें- प्रयागराज: छात्रों में दिखा उत्साह, गंगा यात्रा की थीम पर बनाएंगे मानव श्रृंखला
इसी यात्रा में आने वाले गंगा दल के लोगों को रात्रि प्रवास गंगा के किनारे करना है. इन गंगा दल के लोगों के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के आदेश पर बेसिक शिक्षा विभाग ने 10 स्कूलों में तैनात सभी शिक्षकों और रसोइयों को इनके नाश्ते और भोजन के लिए तैनात किया है. बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापकों को इन गंगा दल के लोगों के लिए नाश्ते और खाने की व्यवस्था करने का आदेश पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पत्र के वायरल होने के बाद प्रशासनिक अधिकारी फिलहाल इस मामले में अपने को अनभिज्ञ बताकर पल्ला झाड़ने की कोशिश में लगे हुए हैं.