हरदोई: जिले में लगातार दो वर्षों से संपन्न हो रहे डॉग शो का आयोजन इस वर्ष तीसरी बार किया गया. आयोजन में तमाम नस्ल के कुत्ते मौजूद रहे और इंसान की तरह रैंप पर वॉक करते नजर आये. आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में आये जानवरों के डॉक्टर और पूर्व पशु चिकित्सा अधिकारी एके श्रीवास्तव ने कुत्तों से जुड़ी कुछ रोचक बातें और तथ्य लोगों से साझा किए.
जिले में आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम और मेले के आठवें दिन तीसरे वर्ष डॉग शो का आयोजन किया गया. जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में जनपद वासी मेले में पहुंचे. आयोजन में लेब्रा, पग, जर्मन शेफर्ड, लासा और सेंट बरनाल्ड आदि नस्लों सहित फैमिलियर डॉग्स देखने को मिले.
सेंट बरनाल्ड नस्ल का कुत्ता विजयी
आयोजन में तीन राउंड कराए गए, जिसमें पहले में सभी प्रतिभागी डॉग्स से रनिंग, दूसरे राउंड में रेस और तीसरे राउंड में स्टेज पर रैंप वॉक कराया गया. इसमें सबसे वफादार कहे जाने वाले पालतू जानवरों ने अपने जलवे का रंग बिखेरा. अंत में गोविंद नाम के युवक के सेंट बरनाल्ड नस्ल के कुत्ते ने विजय हासिल की.
इसे भी पढ़ें- बजट अभाव और बार काउंसिल के असहयोग से दम तोड़ रही अधिवक्ताओं की लाइब्रेरी
आयोजन के मुख्य अतिथि पूर्व पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. एके श्रीवास्तव ने इन पालतू जानवरों से जुड़ी तमाम रोचक और फायदेमंद बातें बताईं. उन्होंने बताया कि रोजाना शाम को घर आने के बाद नियमित रूप से कुत्तों के सिर से उनकी पीठ तक हाथ फेरने से तनाव की समस्या खत्म होने के साथ-साथ हार्ट अटैक होने की संभावना भी काफी हद तक कम हो जाती है.