ETV Bharat / state

हरदोई: डॉग शो में यूं रैंप वॉक करते नजर आए कुत्ते - many breed dogs included in the show

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में डॉग शो का आयोजन किया गया. इसमें तमाम नस्ल के कुत्ते मौजूद रहे और रैंप वॉक करते दिखे. जानवरों के डॉक्टर एके श्रीवास्तव ने आयोजन में आये लोगों को कुत्तों से जुड़ी तमाम जानकारियां दीं.

etv bharat
डॉग शो का किया गया आयोजन.
author img

By

Published : Dec 29, 2019, 9:52 AM IST

हरदोई: जिले में लगातार दो वर्षों से संपन्न हो रहे डॉग शो का आयोजन इस वर्ष तीसरी बार किया गया. आयोजन में तमाम नस्ल के कुत्ते मौजूद रहे और इंसान की तरह रैंप पर वॉक करते नजर आये. आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में आये जानवरों के डॉक्टर और पूर्व पशु चिकित्सा अधिकारी एके श्रीवास्तव ने कुत्तों से जुड़ी कुछ रोचक बातें और तथ्य लोगों से साझा किए.

जानकारी देते जानवरों के डॉक्टर एके श्रीवास्तव.

जिले में आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम और मेले के आठवें दिन तीसरे वर्ष डॉग शो का आयोजन किया गया. जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में जनपद वासी मेले में पहुंचे. आयोजन में लेब्रा, पग, जर्मन शेफर्ड, लासा और सेंट बरनाल्ड आदि नस्लों सहित फैमिलियर डॉग्स देखने को मिले.

सेंट बरनाल्ड नस्ल का कुत्ता विजयी
आयोजन में तीन राउंड कराए गए, जिसमें पहले में सभी प्रतिभागी डॉग्स से रनिंग, दूसरे राउंड में रेस और तीसरे राउंड में स्टेज पर रैंप वॉक कराया गया. इसमें सबसे वफादार कहे जाने वाले पालतू जानवरों ने अपने जलवे का रंग बिखेरा. अंत में गोविंद नाम के युवक के सेंट बरनाल्ड नस्ल के कुत्ते ने विजय हासिल की.

इसे भी पढ़ें- बजट अभाव और बार काउंसिल के असहयोग से दम तोड़ रही अधिवक्ताओं की लाइब्रेरी

आयोजन के मुख्य अतिथि पूर्व पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. एके श्रीवास्तव ने इन पालतू जानवरों से जुड़ी तमाम रोचक और फायदेमंद बातें बताईं. उन्होंने बताया कि रोजाना शाम को घर आने के बाद नियमित रूप से कुत्तों के सिर से उनकी पीठ तक हाथ फेरने से तनाव की समस्या खत्म होने के साथ-साथ हार्ट अटैक होने की संभावना भी काफी हद तक कम हो जाती है.

हरदोई: जिले में लगातार दो वर्षों से संपन्न हो रहे डॉग शो का आयोजन इस वर्ष तीसरी बार किया गया. आयोजन में तमाम नस्ल के कुत्ते मौजूद रहे और इंसान की तरह रैंप पर वॉक करते नजर आये. आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में आये जानवरों के डॉक्टर और पूर्व पशु चिकित्सा अधिकारी एके श्रीवास्तव ने कुत्तों से जुड़ी कुछ रोचक बातें और तथ्य लोगों से साझा किए.

जानकारी देते जानवरों के डॉक्टर एके श्रीवास्तव.

जिले में आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम और मेले के आठवें दिन तीसरे वर्ष डॉग शो का आयोजन किया गया. जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में जनपद वासी मेले में पहुंचे. आयोजन में लेब्रा, पग, जर्मन शेफर्ड, लासा और सेंट बरनाल्ड आदि नस्लों सहित फैमिलियर डॉग्स देखने को मिले.

सेंट बरनाल्ड नस्ल का कुत्ता विजयी
आयोजन में तीन राउंड कराए गए, जिसमें पहले में सभी प्रतिभागी डॉग्स से रनिंग, दूसरे राउंड में रेस और तीसरे राउंड में स्टेज पर रैंप वॉक कराया गया. इसमें सबसे वफादार कहे जाने वाले पालतू जानवरों ने अपने जलवे का रंग बिखेरा. अंत में गोविंद नाम के युवक के सेंट बरनाल्ड नस्ल के कुत्ते ने विजय हासिल की.

इसे भी पढ़ें- बजट अभाव और बार काउंसिल के असहयोग से दम तोड़ रही अधिवक्ताओं की लाइब्रेरी

आयोजन के मुख्य अतिथि पूर्व पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. एके श्रीवास्तव ने इन पालतू जानवरों से जुड़ी तमाम रोचक और फायदेमंद बातें बताईं. उन्होंने बताया कि रोजाना शाम को घर आने के बाद नियमित रूप से कुत्तों के सिर से उनकी पीठ तक हाथ फेरने से तनाव की समस्या खत्म होने के साथ-साथ हार्ट अटैक होने की संभावना भी काफी हद तक कम हो जाती है.

Intro:आकाश शुक्ला हरदोई। 9919941250

एंकर--हरदोई जिले में लगातार दो वर्षों से सम्पन्न हो रहे डॉग शो का आयोजन इस वर्ष भी तीसरी बार भव्यता के साथ हुआ।आयोजन में एक या दो नहीं बल्कि तमाम नस्ल के कुत्ते मौजूद रहे और एक इंसान की तरह रैम्प पर वॉक करते हुए नज़र आये।तो आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में आये जानवरों के डॉक्टर व पूर्व पशु चिकित्सा अधिकारी ए के श्रीवास्तव ने कुत्तों से जुड़ी कुछ रोचक बातें व तथ्य भी बताए जिन्हें सुन कर लोगों में कुत्तों को अपने घर का सदस्य बनाने की उत्सुकता और अधिक बढ़ गयी।


Body:वीओ--1--हरदोई जिले में आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम व हरदोई मेले के आठवें दिन तीसरे वर्ष एक डॉग शो का आयोजन किया गया।जिसमें हजारों की संख्या में जनपदवासियों का हुजूम उमड़ा।तो आयोजन में तमाम खतरनाक नस्ल के तो फैमिलियर डॉग्स भी यहां देखने को मिले।आयोजन में तीन राउंड कराए गए।जिसमें पहले में इन सभी प्रतिभागी डॉग्स से रनिंग कराई गई तो दूसरे राउंड में उनमें रेस हुई तो तीसरा राउंड स्टेज पर रैम्प वॉक का रहा।जिसमें इन सबसे वफादार कहे जाने वाले पालतू जानवरों ने अपने जलवे का रंग बिखेरा।अंत मे गोविंद नाम के युवक के सेंट बरनाल्ड नस्ल के कुत्ते ने बाजी मारी और विजय हासिल की।तो आयोजन में लेब्रा, पग, जर्मन शेफर्ड, लासा व सेंट बरनाल्ड आदि नस्लों के कुत्ते देखने को मिले।

विसुअल विद वॉइस ओवर

वीओ--2--वहीं आयोजन के मुख्य अतिथि पूर्व पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ ए के श्रीवास्तव ने इन पालतू जानवरों से जुड़ी तमाम रोचक व फायदेमंद बातें भी साझा कीं, जिन्हें सुनकर लोगों में कुत्तों को अपने घर का सदस्य बनाने की लालसा और अधिक बढ़ गयी।उन्होंने बताया की अगर रोजाना शाम को घर आने के बाद नियमित रूप से कुत्तों के सर से उनकी पीठ तक हाथ फेरने की आदत आपने डाल ली तो आपमें तनाव की समस्या तो नहीं ही रहेगी साथ ही हार्ट अटैक होने की संभावना भी काफी हद तक कम हो जाती है।तो डॉक्टर श्रीवास्तव ने इस आयोजन की विधिवत जानकारी से अवगत कराया।

बाईट--डॉ ए के श्रीवास्तव--पूर्व पशु चिकित्सा अधिकारी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.