हरदोईः संचारी रोग को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत अब जिले में स्वास्थ्य महकमे के सरकारी चिकित्सकों और अधीक्षकों को अनावश्यक छुट्टी नहीं मिलेगी. डीएम के अनुमोदन के बाद ही चिकित्सकों को छुट्टी मिलेगी. साथ ही सभी गांवों में पंचायत राज विभाग को साफ सफाई रखने के निर्देश दिए गए हैं.
इसे भी पढ़ें- फर्रुखाबाद: मानसिक रोगी ने चौकी में मचाया उत्पात, सिपाही को पीटा
जिले में संचारी रोग को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत शासन के निर्देश पर संक्रामक रोगों से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने खासतौर से इंतजाम किए हैं. इसके लिए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने सभी गांवों में साफ-सफाई रखने के साथ जहां गंभीर बीमारियां फैलने का खतरा हो वहां पर फागिंग कराने के निर्देश दिए हैं. साथ ही किसी प्रकार की गंदगी न हो ताकि लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो और बीमारियों से वह दूर रहें.
इसे भी पढ़ें- शाहजहांपुर: 'पॉलीथीन हटाओ संचारी रोग भगाओ' के नारे के साथ शुरू हुआ अभियान
इस बारे में जिला अधिकारी पुलकित खरे ने बताया कि संचारी रोग अभियान के तहत पंचायत राज विभाग को सभी ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही स्वास्थ्य महकमे के चिकित्सकों को संचारी रोग अभियान तक अनावश्यक छुट्टियां नहीं मिलेगी. जिला अधिकारी के अनुमोदन के बाद ही अब छुट्टियां मिल सकेगी इसके लिए सभी डॉक्टरों को निर्देशित किया गया है.