हरदोई: जिले में आधार कार्ड न होने की वजह से चिकित्सक ने एक क्षय रोगी का इलाज करने से मना कर दिया. दरअसल, 15 वर्षीय किशोरी क्षय रोग से पीड़ित थी और वह इलाज के लिए चिकित्सक के पास गई थी, जहां चिकित्सक ने उसका इलाज करने से मना कर दिया. अपने परिजन के साथ पहुंची मरीज ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई, जिसके बाद उसका इलाज शुरू किया गया. हालांकि इस मामले में जिला क्षय रोग अधिकारी सफाई देने में जुटे हुए हैं.
जानिए क्या है पूरा मामला-
- मामला हरदोई जिले के विकासखंड अहिरोरी के बलीपुर गांव का है.
- बलीपुर गांव के रहने वाले श्याम सुंदर की बेटी शिवानी क्षय रोग से ग्रसित थी.
- शिवानी अपने पिता श्याम सुंदर के साथ इलाज कराने के लिए विकासखंड अहिरोरी गई थी.
- श्याम सुंदर ने बताया कि क्षय रोग का इलाज करने वाले चिकित्सक ने आधार कार्ड न होने पर इलाज से मना कर दिया.
- पिछले 10 दिनों से वह लगातार ग्राम पंचायत अधिकारी की तलाश में घूम रहा है और उसकी बेटी को इलाज नहीं मिल पा रहा है.
- श्याम सुंदर ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की, जिसके बाद जिला क्षय रोग अधिकारी ने किशोरी का इलाज शुरू कराया.
- जिला क्षय रोग अधिकारी का कहना है कि आधार कार्ड के बाद ही वह वेबसाइट पर फीडिंग कर पाते हैं, जिससे धनराशि मरीज के खाते में भिजवाई जा सके.