हरदोई: जिले में शनिवार को डीएम की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य एवं शासी निकाय की बैठक हुई, जिसमें डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के कामों की समीक्षा की. इस दौरान काम में लापरवाही पाए जाने पर डीएम ने चार सीएचसी अधीक्षकों के वेतन रोकने के निर्देश दिए.
दरअसल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के रखरखाव और व्यवस्था सुधार के लिए बजट जारी किया गया था,लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षकों ने मिले बजट का उपयोग नहीं किया. जिस पर नाराजगी जाहिर करते हुए डीएम ने चार सीएचसी अधीक्षकों के वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं. साथ ही जल्द व्यवस्थाओं को सुधारने और अपूर्ण कार्य को पूर्ण कराने के भी निर्देश दिए हैं.
डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के तमाम कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान जिले के चार सीएससी अधीक्षक के कार्यों में लापरवाही पाई गई. नाराजगी जाहिर करते हुए डीएम ने मल्लावां, कोथावां ,हरपालपुर और बिलग्राम के सीएचसी अधीक्षकों का एक माह को वेतन रोकने से साथ उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. बैठक में डीएम ने कोविड-19 के टीकाकरण तैयारियों का भी जायजा लिया. साथ ही जननी सुरक्षा योजना, राष्ट्रीय कुष्ठ नियंत्रण कार्यक्रम और आयुष्मान भारत योजना की भी समीक्षा की गई.