ETV Bharat / state

हरदोईः जिला जेल में डीएम की छापेमारी से कैदियों में हड़कंप

उत्तर प्रदेश के हरदोई में आज जिलाधिकारी पुलकित खरे ने जिला कारागार में छापेमारी की. इस दौरान अभियान चलाकर महिला एवं पुरुष बंदियों की तलाशी ली गई.

etv bharat
डीएम की छापेमारी से मचा हड़कंप
author img

By

Published : Feb 28, 2020, 4:48 PM IST

हरदोई : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सभी जिलों के डीएम और एसपी को अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इसी कड़ी में आज हरदोई जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा जिला कारागार में छापेमारी की गई. डीएम की कार्रवाई से जेल के कैदियों में हड़कंप मच गया.

डीएम की छापेमारी से मचा हड़कंप
डीएम पुलकित खरे ने जनपद हरदोई के कारागार में मौजूदा सभी 17 बैरकों की चेकिंग के लिए सघन तलाशी अभियान चलाया. छापेमारी के दौरान पुलिस अधिकारियों की 17 टीमें तैनात थी. पुलिस के जवानों ने एक साथ सभी बैरकों की तलाशी ली. इस दौरान जेल का चप्पा-चप्पा खंगाला गया, साथ ही महिला और पुरुष कैदियों के सामान की भी तलाशी ली गई. यह अभियान करीब 45 मिनट तक चला. हालांकि चेकिंग के दौरान किसी भी कैदी के पास से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई.

बीते दिनों उन्नाव और रायबरेली में जिला कारागार के अपराधियों की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं, जिसे लेकर काफी हंगामा भी हुआ था. जिसके बाद सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने अपराधियों पर लगाम कसने के लिए कड़े निर्देश दिए थे. इसी को लेकर हरदोई डीएम द्वारा जिला कारावास में छापेमारी की गई.

जिला कारावास का आज औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान सभी 17 बैरक की तलाशी ली गई और महिला एवं पुरुष बंदियों के सामान की तलाशी भी ली गई. इस दौरान कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है.

पुलकित खरे, डीएम हरदोई

हरदोई : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सभी जिलों के डीएम और एसपी को अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इसी कड़ी में आज हरदोई जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा जिला कारागार में छापेमारी की गई. डीएम की कार्रवाई से जेल के कैदियों में हड़कंप मच गया.

डीएम की छापेमारी से मचा हड़कंप
डीएम पुलकित खरे ने जनपद हरदोई के कारागार में मौजूदा सभी 17 बैरकों की चेकिंग के लिए सघन तलाशी अभियान चलाया. छापेमारी के दौरान पुलिस अधिकारियों की 17 टीमें तैनात थी. पुलिस के जवानों ने एक साथ सभी बैरकों की तलाशी ली. इस दौरान जेल का चप्पा-चप्पा खंगाला गया, साथ ही महिला और पुरुष कैदियों के सामान की भी तलाशी ली गई. यह अभियान करीब 45 मिनट तक चला. हालांकि चेकिंग के दौरान किसी भी कैदी के पास से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई.

बीते दिनों उन्नाव और रायबरेली में जिला कारागार के अपराधियों की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं, जिसे लेकर काफी हंगामा भी हुआ था. जिसके बाद सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने अपराधियों पर लगाम कसने के लिए कड़े निर्देश दिए थे. इसी को लेकर हरदोई डीएम द्वारा जिला कारावास में छापेमारी की गई.

जिला कारावास का आज औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान सभी 17 बैरक की तलाशी ली गई और महिला एवं पुरुष बंदियों के सामान की तलाशी भी ली गई. इस दौरान कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है.

पुलकित खरे, डीएम हरदोई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.