हरदोई: जिले में शनिवार को डीएम पुलकित खरे और पुलिस अधीक्षक ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया. अचानक हुए निरीक्षण से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. इस दौरान दल-बल के साथ पहुंचे अधिकारियों ने जिला कारागार का बारीकी से निरीक्षण किया और बैरकों में तलाशी अभियान चलाया. सभी बैरकों की तलाशी ली गई. साथ ही जेल की व्यवस्थाओं को भी परखा गया.
- डीएम पुलकित खरे और पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने संयुक्त रुप से जिला कारागार में छापेमारी की.
- छापेमारी के दौरान जेल में 2 थानों की फोर्स के साथ सभी बैरकों की तलाशी ली गई.
- जिला कारागार में महिला बंदियों की बैरकों और अस्पताल में बंदियों के स्वास्थ्य और व्यवस्थाओं की जानकारी भी ली गई.
- छापेमारी में जेल से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई.
औचक निरीक्षण के निर्देश
सरकार की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि समय-समय पर जिला कारागार का निरीक्षण किया जाए. बीते समय में प्रदेश के कई जिलों की कारागार से अपराधियों के शराब और हथियारों के साथ वीडियो सामने आए थे, जिसके बाद योगी सरकार ने सख्ती दिखाते हुए सभी जिलों के डीएम और एसपी को समय-समय पर औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिया.
जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया गया है. 2 थानों की फोर्स के साथ सभी बैरकों की तलाशी के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. हालांकि, इस दौरान कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है.
पुलकित खरे, डीएम