हरदोईः जिलाधिकारी पुलकित खरे और सवायजपुर विधानसभा विधायक मानवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने विकासखंड भरखनी के सभागार में गरीब महिलाओं को कंबल, दिव्यांगों को व्हीलचेयर और ट्राई साइकिल तथा आयुष्मान योजना के तहत पात्रों को गोल्डन कार्ड वितरण किया. 10 दिनों में कैंप लगाकर एसडीएम के माध्यम से गरीबों और पात्रों की जांच कराई गई थी, जिसके आधार पर पात्र लोगों को इस कार्यक्रम में बुलाया गया था.
इस दौरान जिलाधिकारी पुलकित खरे ने भरखनी विकास खंड के गांव मान नगला में प्राचीन राम ताल का निरीक्षण किया. साथ ही हनुमान मंदिर का निरीक्षण भी किया, ताकि इस प्राचीन मंदिर और राम ताल का जीर्णोद्धार कराया जा सके. जिलाधिकारी ने बताया कि इसका प्रोजेक्ट बनाकर भेजा जाएगा. जल्द ही कार्य शुरू कराया जाएगा. जिले में विद्युत उपकेंद्र का भी कार्य जल्द शुरू कराया जाएगा, ताकि आम लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके.
भरखनी विकासखंड में कंबल, ट्राई साइकिल और व्हील चेयर वितरित की गई है. साथ ही आयुष्मान योजना के पात्रों को गोल्डन कार्ड का वितरण किया गया. इस दौरान राम ताल का भी निरीक्षण किया गया. इसको पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए प्रोजेक्ट बनाया जाएगा.
-पुलकित खरे, जिलाधिकारी