लखनऊ : सरकार दिव्यांगो को बेहतर सुविधाएं देने के लिए बहुत सारी योजनाएं ला रही है. लेकिन प्रदेश में हुए दो घटनाएं ने सरकार की योजनाओं पर पानी फेर दिया. यूपी के हरदोई में रोडवेज बस में दिव्यांग के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है, वहीं बाराबंकी में एक दिव्यांग को दबंगो द्वारा पीटे जाने का मामला आया है.
हरदोई में रोडवेज बस में दिव्यांग के साथ बदसलूकी
रोडवेज के कंडक्टर पर एक दिव्यांग यात्री ने बदसलूकी का आरोप लगाया है. दिव्यांग राजीव कुमार ने आरोप लगाया कि वह 17 जनवरी को फर्रुखाबाद गए थे. हरदोई लौटने के लिए वह पांचाल घाट से रोडवेज की बस संख्या UP30T2070 पर सवार हुए. परिचालक प्रवीण कुमार ने टिकट लेने की बात की तो राजीव ने अपना दिव्यांगता यूडीआईडी कार्ड संख्या यूपी 2410319840003896 दिखाया. पीड़ित ने आरोप लगाया कि उसके कार्ड को फर्जी बताते हुए उसे बस से नीचे उतार दिया गया.
दिव्यांग संघ ने रखी मांग
दिव्यांग राजीव कुमार के साथ हुए इस प्रकरण को लेकर शनिवार को जिले के दिव्यांग संघ ने रोडवेज पर जाकर प्रदर्शन किया. पीड़ित का पक्ष रखते हुए संघ के महामंत्री शिशुपाल ने आरोप लगाया कि परिचालक ने कार्ड को बिना जांचे परखे फर्जी बताते हुए राजीव कुमार को धक्का देकर नीचे उतार दिया. किसी तरह से दिव्यांग ने हरदोई पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत की.
इसे भी पढ़ें - शामली: पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 5 लोगों की मौत
इस प्रकरण में केंद्र प्रभारी हरिओम से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उक्त परिचालक को नोटिस जारी कर दिया गया है. जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.
बाराबंकी में दबंगो ने दिव्यांग को पीटा
जिले के टिकैतनगर थाना क्षेत्र के नागापुर गांव में दबंगों द्वारा दिव्यांग को पीटने का मामला सामने आया है. दिव्यांग ने थाना टिकैतनगर पर पहुंचकर पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने दिव्यांग को डॉक्टरी के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टिकैतनगर भेजा. पीड़ित दिव्यांग देशराज अपने घर पर सोया हुआ था. वहीं पर पड़ोस में रहने वाले कुछ लोगों ने पहले भाई की पिटाई की, मां को पीटा, उसके बाद दिव्यांग को भी पीटा.