ETV Bharat / state

हरदोई: भारतीय रोटी बैंक के सदस्यों ने जरूरतमंदों को दिए रजाई-कंबल

उत्तर प्रदेश के हरदोई में भारतीय रोटी बैंक के सदस्यों ने सैकड़ों जरूरतमंदों में रजाई औैर कंबल बांटे. बैंक के मुख्य सदस्य और संरक्षक अरुणेश पाठक को 12 से 16 जनवरी के बीच मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा.

author img

By

Published : Jan 4, 2020, 11:13 PM IST

etv bharat
बांटा गया रजाई औैर कम्बल.

हरदोई: जिले में गरीबों की एक मात्र बैंक कही जाने वाली भारतीय रोटी बैंक के सदस्यों ने शनिवार को सैकड़ों जरूरतमंदों को रजाई औैर कंबल बांटे. उनके लिए भोजन और चाय का प्रबंध भी किया गया. इस बैंक के मुख्य सदस्य और संरक्षक अरुणेश पाठक को इस बैंक को जमीनी स्तर पर संचालित किए जाने को लेकर12 से 16 जनवरी के बीच मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा.

बांटे रजाई औैर कम्बल.

209 हफ्ते पूरे होने पर कार्यक्रम

  • हरदोई जिले में काम कर रही भारतीय रोटी बैंक के 209 हफ्ते पूरे होने पर शनिवार को हर वर्ष की भांति कंबल और रजाई वितरण का कार्यक्रम किया गया.
  • जिले के युवा समाज सेवी अरुणेश पाठक द्वारा गरीबों की बैंक को संचालित किया जा रहा है.
  • इसके माध्यम से जिले के अन्य युवा और महिलाएं इस संस्था से जुड़कर हर हफ्ते गरीबों व भूखों को खाना बांटते हैं.
  • शनिवार को बढ़ती ठंड के कारण इस संस्था के माध्यम से जिले के कोने कोने के करीब 150 जरूरतमन्दों को रजाइयां व कम्बल बांटे गए.
  • जिले के अम्बेडकर पार्क में आयोजित इस कंबल वितरण समारोह में सैकड़ों की संख्या में गरीब जरूरतमंदों का हुजूम उमड़ा और कंबल पाकर उनके चेहरे खिल उठे.

हरदोई: जिले में गरीबों की एक मात्र बैंक कही जाने वाली भारतीय रोटी बैंक के सदस्यों ने शनिवार को सैकड़ों जरूरतमंदों को रजाई औैर कंबल बांटे. उनके लिए भोजन और चाय का प्रबंध भी किया गया. इस बैंक के मुख्य सदस्य और संरक्षक अरुणेश पाठक को इस बैंक को जमीनी स्तर पर संचालित किए जाने को लेकर12 से 16 जनवरी के बीच मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा.

बांटे रजाई औैर कम्बल.

209 हफ्ते पूरे होने पर कार्यक्रम

  • हरदोई जिले में काम कर रही भारतीय रोटी बैंक के 209 हफ्ते पूरे होने पर शनिवार को हर वर्ष की भांति कंबल और रजाई वितरण का कार्यक्रम किया गया.
  • जिले के युवा समाज सेवी अरुणेश पाठक द्वारा गरीबों की बैंक को संचालित किया जा रहा है.
  • इसके माध्यम से जिले के अन्य युवा और महिलाएं इस संस्था से जुड़कर हर हफ्ते गरीबों व भूखों को खाना बांटते हैं.
  • शनिवार को बढ़ती ठंड के कारण इस संस्था के माध्यम से जिले के कोने कोने के करीब 150 जरूरतमन्दों को रजाइयां व कम्बल बांटे गए.
  • जिले के अम्बेडकर पार्क में आयोजित इस कंबल वितरण समारोह में सैकड़ों की संख्या में गरीब जरूरतमंदों का हुजूम उमड़ा और कंबल पाकर उनके चेहरे खिल उठे.
Intro:आकाश शुक्ला हरदोई। 9919941250

एंकर--हरदोई जिले में मौजूद गरीबों की एक मात्र बैंक कही जाने वाली भारतीय रोटी बैंक के सदस्यों द्वारा आज सैकड़ों जरूरतमंदों में रजाई व कम्बल वितरित कर उन्हें ठंड से काफी हद तक राहत प्रदान की गई।इसी के साथ भोजन व चाय आदि का प्रबंध भी किया गया।इस बैंक के मुख्य सदस्य व संरक्षक अरुणेश पाठक को गरीबों की एक मात्र बैंक को जमीनी स्तर पर संचालित किए जाने को लेकर आने वाली 12 से 16 जनवरी के बीच मुख्य मंत्री द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा।तो आज उसी क्रम में इस संस्था के लोगों ने गरीब व जरूरतमंदों को ठंड से राहत देने के लिए कम्बलों का वितरण भी किया।


Body:वीओ--1--हरदोई जिले में काम कर रही भारतीय रोटी बैंक के 209 हफ्ते पूरे होने पर आज हर वर्ष की भांति कम्बल व रजाई वितरण का कार्यक्रम वृहद स्तर पर किया गया।जिले के युवा समाज सेवी अरुणेश पाठक द्वारा इस गरीबों की बैंक को संचालित किया जा रहा है।जिसके माध्यम से जिले के अन्य युवा व महिलाएं इस संस्था से जुड़ कर हर हफ्ते गरीबों व भूखों को खाना वितरित कर उनकी भूख मिटाते हैं।तो आज बढ़ती ठंड के चलते इस संस्था के माध्यम से जिले के कोने कोने से करीब 150 जरूरत मन्दों को चिन्हित कर उन्हें भोजन के साथ ही ठंड से बचाव के लिए रजाइयां व कम्बल बांटे गए।जिले के अम्बेडकर पार्क में आयोजित हुए इन कम्बल वितरण समारोह में सैकड़ों की संख्या में गरीब जरूरतमंदों का हुजूम उमड़ा और कम्बल पाकर उनके चेहरे खिल उठे।

विसुअल विद वॉइस ओवर

वीओ--2--तो करीब 4 वर्षों से असहायों की भूख मिटाने से लेकर गरीब घर की लड़कियों की शादी कराने से लेकर तमाम समाजसेवी कार्यों को करने के बाद इस गरीबों की बैंक के मुख्य सदस्य व संरक्षक अरुणेश पाठक को 23वें राष्ट्रीय युवा सम्मेलन में मुख्य मंत्री द्वारा सम्मानित किया जाएगा।तो इस पर अरुणेश ने भारतीय रोटी बैंक के सभी सदस्यों का योगदान होने की बात कही और उनका धन्यवाद किया।तो आज के कार्यक्रम में सैकड़ों जरूरतमन्दों को रजाइयां बांटने के साथ ही उन्हें भोजन भी कराया गया।तो अरुणेश ने कहा कि उनकी इस बैंक एक ही है सपना की भूखा न सोए कोई अपना।

बाईट--अरुणेश पाठक--सदस्य व संरक्षक भारतीय रोटी बैंक


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.