ETV Bharat / entertainment

250 करोड़ रु कमाने से चूकी 'देवरा', 11वें दिन धड़ाम से गिरी Jr NTR की फिल्म की कमाई - DEVARA COLLECTION DAY 11

'देवरा' के 11वें दिन के कलेक्शन में भारी गिरावट दर्ज की गई है. 11 दिन भी फिल्म 250 करोड़ का आंकड़ा छूने से चूक गई.

Devara Box Office Collection Day 11
'देवरा' पोस्टर (Instagram)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Oct 8, 2024, 10:00 AM IST

हैदराबाद: जूनियर एनटीआर की नई फिल्म देवरा पार्ट 1 को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 11 दिन हो चुके है. फिल्म दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 466 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं भारत में 250 करोड़ का आंकड़ा छूने के लिए कड़ी मशक्कत कर रही है.

देवरा ने दूसरे वीकेंड में अच्छा परफॉर्म किया. फिल्म 27 सितंबर को तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज हुई है. फिल्म के तेलुगु वर्जन को उम्मीद से ज्यादा कमाई हुई है, हालांकि, फिल्म के हिंदी वर्जन ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है.

फिल्म ने सभी भाषाओं में मिलाकर करीब 80 करोड़ रुपये की बंपर ओपनिंग की थी, लेकिन पहले दिन के बाद इसकी कमाई में धीरे-धीरे गिरावट आई. लेकिन दूसरा वीकेंड शुरू होते ही फिल्म ने फिर स्पीड पकड़ी और बीते रविवार तक 243.1 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही हैं. उम्मीद दी की फिल्म सोमवार को 250 करोड़ रुपये कमा लेगी है. लेकिन ऐसा करने से यह चूक गई.

सैकनिलक के अनुसार, रिलीज के 10वें दिन यानी तीसरे सोमवार को रविवार की तुलना में 61.26 प्रतिशत की गिरावट आई. हालांकि ये गिरावट दूसरे सोमवार की तुलना से ठीक है. 11वें दिन देवरा ने 4.9 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. इस तरह जूनियर एनटीआर की फिल्म ने 11 दिन के बाद 248.65 करोड़ रुपये का टोटल कलेक्शन करने में सफल रही है. उम्मीद है कि मंगलवार के अंत तक यह भारत में 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाएगी.

शुक्रवार को देवरा को कड़ी टक्कर मिलेगी, क्योंकि आलिया भट्ट की 'जिगरा' और राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' रिलीज हो रही है. इसलिए देवरा को अपने खाते में और पैसा जोड़ने के लिए कम दिन बचे हैं.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: जूनियर एनटीआर की नई फिल्म देवरा पार्ट 1 को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 11 दिन हो चुके है. फिल्म दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 466 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं भारत में 250 करोड़ का आंकड़ा छूने के लिए कड़ी मशक्कत कर रही है.

देवरा ने दूसरे वीकेंड में अच्छा परफॉर्म किया. फिल्म 27 सितंबर को तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज हुई है. फिल्म के तेलुगु वर्जन को उम्मीद से ज्यादा कमाई हुई है, हालांकि, फिल्म के हिंदी वर्जन ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है.

फिल्म ने सभी भाषाओं में मिलाकर करीब 80 करोड़ रुपये की बंपर ओपनिंग की थी, लेकिन पहले दिन के बाद इसकी कमाई में धीरे-धीरे गिरावट आई. लेकिन दूसरा वीकेंड शुरू होते ही फिल्म ने फिर स्पीड पकड़ी और बीते रविवार तक 243.1 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही हैं. उम्मीद दी की फिल्म सोमवार को 250 करोड़ रुपये कमा लेगी है. लेकिन ऐसा करने से यह चूक गई.

सैकनिलक के अनुसार, रिलीज के 10वें दिन यानी तीसरे सोमवार को रविवार की तुलना में 61.26 प्रतिशत की गिरावट आई. हालांकि ये गिरावट दूसरे सोमवार की तुलना से ठीक है. 11वें दिन देवरा ने 4.9 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. इस तरह जूनियर एनटीआर की फिल्म ने 11 दिन के बाद 248.65 करोड़ रुपये का टोटल कलेक्शन करने में सफल रही है. उम्मीद है कि मंगलवार के अंत तक यह भारत में 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाएगी.

शुक्रवार को देवरा को कड़ी टक्कर मिलेगी, क्योंकि आलिया भट्ट की 'जिगरा' और राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' रिलीज हो रही है. इसलिए देवरा को अपने खाते में और पैसा जोड़ने के लिए कम दिन बचे हैं.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.