हरदोई: यूपी के हरदोई जिले में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है. जिलाधिकारी ने मीटिंग में सभी अधिकारियों को कार्यक्रम को लेकर निर्देश जारी किए हैं. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शहर में रंगारंग कार्यक्रम कराए जायेंगे और साथ ही मानव श्रंखला बनाई जाएगी. कार्यक्रम में वाद विवाद प्रतियोगिता भी आयोजित कराई जाएगी.
स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों में जुटी प्रशासन-
- कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी पुलकित खरे ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर होने वाले कार्यक्रम और तैयारियों का जायजा लिया है.
- जिलाधिकारी ने अधिकारियों को तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए.
- जिले भर में सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाएगा.
- इस अवसर पर मानव श्रृंखला भी बनाई जाएगी.
- कार्यक्रम में रैली निकाली जाएंगी और देश भक्ति को लेकर जश्न मनाया जायेगा.
- इसी तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने कार्यालय में सभी अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए.
इसे भी पढ़ें :- हरदोईः 15 अगस्त से पहले वाटर रिचार्ज सिस्टम चालू कराने के निर्देश
जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस से पहले इन सभी तैयारियों को पूर्ण करने हैं और इस मौके पर सभी सरकारी संस्थानों पर विभागाध्यक्ष ध्वजारोहण करेंगे. तैयारियां पूर्ण करने के लिए मीटिंग बुलाई गई और सभी को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.
-पुलकित खरे, जिलाधिकारी