हरदोई: जिले में सूबे के पुलिस महकमे के सबसे बड़े अधिकारी डीजीपी ओपी सिंह का दौरा होना प्रस्तावित हुआ है. रविवार सुबह करीब 10 बजे डीजीपी जिले में पहुंचेंगे. यहां आकर वह पुलिस लाइन, एसपी कार्यालय और थानों का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद वह प्रेस वार्ता कर पत्रकारों से भी मुखातिब होंगे. डीजीपी के दौरे को लेकर पूरे पुलिस अमले में हड़कंप मचा हुआ है. साथ ही साफ-सफाई और रंगाई -पुताई की तैयारियां भी अपनी चरम पर हैं.
- जिले में आज डीजीपी ओपी सिंह पुलिस व्यवस्था की हकीकत से रूबरू होंगे.
- डीजीपी ओपी सिंह यहां के थानों और पुलिस कार्यालय का निरीक्षण करेंगे.
- इसी के साथ कुछ नए भवनों जैसे कि आदेश कक्ष आदि का भी लोकार्पण उनके द्वारा किया जाएगा.
- डीजीपी ओपी सिंह जिले में डिजिटल वालंटियर्स के साथ भी मीटिंग करेंगे.
- उनके दौरे की सूचना के बाद पूरे पुलिस अमले में हड़कंप मचा हुआ है.
- तैयारियों के क्रम में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शनिवार सुबह से देर रात तक साफ-सफाई की गई.
बता दें कि हाल में ही आईजी एसके भगत के दौरे के बाद अब अचानक डीजीपी का दौरा प्रस्तावित हुआ है. एसपी आलोक प्रियदर्शी खुद यहां व्यवस्थाओं को देखने में लगे हुए हैं. एक-एक फाइल और कागज से लेकर कुर्सी-मेज तक को व्यवस्थित करने का काम एसपी प्रियदर्शी की निगरानी में हो रहा है.