ETV Bharat / state

हरदोई में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने बोर्ड परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण, जानी हकीकत - हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने हरदोई में बोर्ड परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरों की हकीकत परखीं. इस मौके पर उन्होंने प्रदेश में नकल विहीन परीक्षा कराने का दावा भी किया.

etv bharat
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने बोर्ड परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण.
author img

By

Published : Feb 22, 2020, 1:03 PM IST

हरदोई: उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के दौरान निरीक्षण के लिए जिले में पहुंचे, जहां उन्होंने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज संडीला और जानकी प्रसाद इंटर कॉलेज कछौना, श्री सदाशिव शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज नानक गंज का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विद्यालयों में लगे सीसीटीवी की हकीकत जानी और प्रदेश में नकल विहीन परीक्षा कराने का दावा किया.

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने बोर्ड परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण.

हरदोई जिले में परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के दौरान डॉ. दिनेश शर्मा ने प्रदेश में साढ़े तीन लाख परीक्षार्थियों के परीक्षा छोड़ने के सवाल पर कहा कि यह कामयाबी है. इसलिए कि साढ़े 12 लाख परीक्षार्थियों ने 2018 में परीक्षा छोड़ी थी, उसके बाद संख्या 8 लाख के आसपास थी और उसके बाद छह लाख हुई. मैं समझता हूं कि विद्यार्थी कई-कई जगह पर फार्म भर देते हैं. उत्तर प्रदेश के बाहर से आने वाले तमाम तमाम परीक्षार्थी थे, उन्होंने भी देखा कि जब पारदर्शी परीक्षा हो रही है तो उन्होंने परीक्षा छोड़ दी. मैं समझता हूं क्रम संख्या हर साल घटती ही जाएगी.

विपक्ष के आरोप कि सीसीटीवी कैमरे और एसटीएफ को लगाकर छात्रों को भय दिखाया जा रहा है. इसके जवाब में डिप्टी सीएम ने कहा कि अगर कोई ऐसा सोचता है तो वह गलत है. मेरी सभी छात्रों से अपील है कि वे तनावमुक्त होकर परीक्षा दें.

इसे भी पढ़ें:-गुलाम भारत में जिनके हुनर का चलता था सिक्का, अब संकट से घिरे हैं ये हुनरमंद

आज विद्यार्थी निश्चिंत होकर अच्छे वातावरण में परीक्षा दे रहे हैं. कोई झंझट नहीं है कि कोई माफिया आकर नकल कराएगा. आज यह नहीं कि पेपर आउट करवाकर कोई चला जाएगा. अब जो पढ़ेगा, वही अच्छे नंबर पाएगा. पहले भी हमारा अच्छा रिजल्ट निकला था. इस बार भी उम्मीद है कि अच्छी तरीके से बच्चे परीक्षा दे रहे हैं और अच्छा रिजल्ट ही आएगा.
डॉ. दिनेश शर्मा, डिप्टी सीएम

हरदोई: उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के दौरान निरीक्षण के लिए जिले में पहुंचे, जहां उन्होंने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज संडीला और जानकी प्रसाद इंटर कॉलेज कछौना, श्री सदाशिव शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज नानक गंज का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विद्यालयों में लगे सीसीटीवी की हकीकत जानी और प्रदेश में नकल विहीन परीक्षा कराने का दावा किया.

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने बोर्ड परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण.

हरदोई जिले में परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के दौरान डॉ. दिनेश शर्मा ने प्रदेश में साढ़े तीन लाख परीक्षार्थियों के परीक्षा छोड़ने के सवाल पर कहा कि यह कामयाबी है. इसलिए कि साढ़े 12 लाख परीक्षार्थियों ने 2018 में परीक्षा छोड़ी थी, उसके बाद संख्या 8 लाख के आसपास थी और उसके बाद छह लाख हुई. मैं समझता हूं कि विद्यार्थी कई-कई जगह पर फार्म भर देते हैं. उत्तर प्रदेश के बाहर से आने वाले तमाम तमाम परीक्षार्थी थे, उन्होंने भी देखा कि जब पारदर्शी परीक्षा हो रही है तो उन्होंने परीक्षा छोड़ दी. मैं समझता हूं क्रम संख्या हर साल घटती ही जाएगी.

विपक्ष के आरोप कि सीसीटीवी कैमरे और एसटीएफ को लगाकर छात्रों को भय दिखाया जा रहा है. इसके जवाब में डिप्टी सीएम ने कहा कि अगर कोई ऐसा सोचता है तो वह गलत है. मेरी सभी छात्रों से अपील है कि वे तनावमुक्त होकर परीक्षा दें.

इसे भी पढ़ें:-गुलाम भारत में जिनके हुनर का चलता था सिक्का, अब संकट से घिरे हैं ये हुनरमंद

आज विद्यार्थी निश्चिंत होकर अच्छे वातावरण में परीक्षा दे रहे हैं. कोई झंझट नहीं है कि कोई माफिया आकर नकल कराएगा. आज यह नहीं कि पेपर आउट करवाकर कोई चला जाएगा. अब जो पढ़ेगा, वही अच्छे नंबर पाएगा. पहले भी हमारा अच्छा रिजल्ट निकला था. इस बार भी उम्मीद है कि अच्छी तरीके से बच्चे परीक्षा दे रहे हैं और अच्छा रिजल्ट ही आएगा.
डॉ. दिनेश शर्मा, डिप्टी सीएम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.