हरदोई: उत्तर प्रदेश में महिलाओं के साथ बढ़ते अपराध को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है. महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सभी सरकारी और गैर-सरकारी संस्थानों में महिला फोर्स की तैनाती की गई है, ताकि महिलाओं के साथ किसी भी तरह की आपराधिक घटना न हो और उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके.
दरअसल, महिलाओं और बच्चियों के साथ लगातार दुष्कर्म और छेड़छाड़ की घटनाएं बीते कुछ समय में हुई हैं. तेलंगाना और उत्तर प्रदेश में दुष्कर्म और जिंदा जला देने की घटना के बाद सड़क से लेकर संसद तक महिला सुरक्षा को लेकर बहस छिड़ी हुई है. इस पर गंभीरता दिखाते हुए प्रशासन ने महिलाओं को सुरक्षा मुहैया कराने में लगा है. हाल ही में जिलाधिकारी पुलकित खरे ने पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के साथ मीटिंग कर महिलाओं की सुरक्षा को मजबूत करने का प्रयास किया.
जिले के कस्तूरबा गांधी विद्यालय, जिला महिला चिकित्सालय, सभी छात्राओं के विद्यालय सहित सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थान (जहां महिलाओं की भागीदारी है) पर होमगार्ड और पीआरडी के महिला बल की तैनाती की गई हैं. ताकि महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार न हो.
ये भी पढे़ं: ठेके पर चल रहा था ये प्राथमिक स्कूल, प्रधानाचार्य निलंबित
सिटी मजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक के साथ मीटिंग की है. जिसके तहत छात्राओं के स्कूलों, कस्तूरबा गांधी विद्यालयों और महिला अस्पतालों में महिला फोर्स की तैनाती की गई है, ताकि महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.