हरदोईः जिला कारागार में हत्या के मामले में बंद एक बंदी की मौत हो गई. मृतक के भाई ने जेल प्रशासन पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं जेल अधीक्षक ने बीमारी से मौत का कारण बताया है. जेल अधीक्षक का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस ने मृतक कैदी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
- थाना हरपालपुर के कंठू उर्फ शिवहरी एक फौजी की हत्या के मामले में 9 साल से जिला कारागार में बंद था.
- उनके साथ उनका भाई निजाजी व एक अन्य साथी रामदेव भी बन्द थे, इन दोनों लोगों की जमानत हो गयी थी.
- कंठू की जमानत नहीं हो सकी थी, इस मामले में मृतक के भाई ने जेल प्रशासन पर हत्या का आरोप लगाया है.
- मृतक के भाई ने कार्रवाई की मांग की है.
- जेल अधीक्षक बृजेंद्र कुमार सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए आरोपों से इनकार किया है.
- साथ ही कैदी की मौत की वजह बीमारी बताई है.