हरदोई: जिले के थाना अतरौली इलाके के दुलानगर गांव में एक युवक की बांके से गला काट कर हत्या कर दी गई. हत्या करने के बाद उसके धड़ को नीचे और पैर ऊपर करके जमीन में गाड़ दिया गया. इतना ही नहीं उसके सिर को 600 मीटर दूर फेंक दिया गया. हत्या की वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया. मृतक युवक की पहचान अभी नहीं हो सकी है. ग्राम प्रधान की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. इसके साथ ही पुलिस ने शव को बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
युवक की नृशंस हत्या
स्थानीय थाना इलाके के दुलानगर गांव के दक्षिण में जानवर चराने गए चरवाहों ने एक युवक का सिर कटा पड़ा देखा था. सिर के पास में ही एक बांका और पैंट पड़ा मिला था. सिर से करीब 600 मीटर की दूरी पर खेत में उल्टा धड़ (पैर ऊपर और गर्दन नीचे) भी मिला. चरवाहों ने इसकी सूचना गांव वालों को दी. गांव वालों ने आनन-फानन में पुलिस को घटना से अवगत कराया. जानकारी पाकर आनन-फानन में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. मौके का मुआयना करने के बाद पुलिस ने मृतक के शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
नहीं हो सकी युवक की पहचान
पुलिस ने मौके पर मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी. पुलिस मृतक के कपड़ों के आधार पर युवक की शिनाख्त कराने के प्रयास में जुटी है. युवक की हत्या किसने और किस वजह से की इसकी जानकारी अभी नहीं हो सकी है. पुलिस ने ग्राम प्रधान जितेंद्र मिश्रा की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.
क्या बोले जिम्मेदार
इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि थाना अतरौली इलाके में एक युवक की बांके से काटकर हत्या की गई. युवक का धड़ उसके सिर से 600 मीटर दूर मिला है. युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. शव की शिनाख्त कराने के प्रयास किए जा रहे हैं. इस मामले में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच पड़ताल कराई जा रही है. शव को पोस्टमार्टम और डीएनए टेस्ट के लिए भी भेजा जा रहा है.