हरदोई: जिले में साइबर ठगी का एक मामला सामने आया है. साइबर ठगों ने एक शिक्षक को ठगी का शिकार बनाया और जालसाजी कर शिक्षक के खाते से हजारों रुपए की धनराशि उड़ा दी. दरअसल, साइबर ठगों ने शिक्षक के मोबाइल में एक एप्प डाउनलोड करने के बाद साइबर ठगों ने वेरीफिकेशन कॉल कर शिक्षक के खाते से रुपए उड़ा लिए.
जालसाजी का शिकार हुए शिक्षक ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस अधिकारियों ने ठगों की गिरफ्तारी के लिए सर्विलांस टीम को मामले की जांच सौंपी है. पुलिस अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही साइबर ठगों को गिरफ्तार किया जाएगा और उन्हें उनके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा.
कोतवाली शहर क्षेत्र का है मामला
कोतवाली शहर इलाके के धर्मशाला रोड के रहने वाले शिक्षक आशीष द्विवेदी को पेटीएम की केवाईसी को लेकर साइबर ठगों ने पहले उन्हें एनीडेस्क एप्प डाउनलोड करने के लिए कहा. फिर उन्हें कॉल करके वेरीफिकेशन कराने को कहा और कुछ डिटेल भरने के लिए बताया. इसके बाद पहली बार में 49 हजार 500 और दूसरी बार में 17 हजार रुपये उनके खाते से गायब हो गए.
शिक्षक ने अपने साथ हुई 66 हजार 500 रुपये की ठगी की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस का दावा है कि साइबर अपराध से जुड़े अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और उन्हें उनके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा.
आशीष द्विवेदी नाम के शख्स हैं. यह साइबर ठगी का शिकार हुए हैं. इनके खाते से 66 हजार 500 रुपये गायब हो गए हैं. इस मामले की शिकायत इन्होंने की है. मामले में सर्विलांस टीम को मामले की जांच सौंपी गई है, जल्द ही साइबर अपराध से जुड़े अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
-ज्ञानंजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक