ETV Bharat / state

CRPF के हवलदार ने परिवार संग मांगी इच्छामृत्यु, पूर्व सांसद पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

सीआरपीएफ के हवलदार ने राष्ट्रपति से परिवार संग इच्छामृत्यु की अनुमति मांगी है. हवलदार ने जमीन विवाद के चलते पुलिस और बीजेपी की पूर्व सांसद पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है.

पूर्व सांसद पर लगाया जमीन कब्जा करने का आरोप
author img

By

Published : Mar 22, 2019, 12:02 AM IST

हरदोई : सीआरपीएफ में तैनात जिले के एक हवलदार ने राष्ट्रपति से परिवार समेत इच्छामृत्यु की मंजूरी दिए जाने की मांग है. पत्र के बाद से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है. दरअसल हवलदार का कुछ समय से बीजेपी की पूर्व सांसद और उनके पति सेवानिवृत्त एसडीएम से जमीन का विवाद चल रहा है.

पूर्व सांसद पर लगाया जमीन कब्जा करने का आरोप.

हवलदार ने कछौना थाना के कटियामऊ में एक जमीन 2010 में बैनामा कराई थी. हवलदार का आरोप है कि उसकी जमीन पर बीजेपी की पूर्व सांसद और सेवानिवृत्त एसडीएम कब्जा कर रहा है. इसमें तत्कालीन दारोगा महेंद्र ने भी मारपीट कर उसका सामान लूट लिया था. वहीं इस मामले में अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री तक को पत्र भेजकर न्याय की मांग की गई, लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं हुई.

हवलदार की राष्ट्रपति से परिवार सहित इच्छामृत्यु की अनुमति मांगने के बाद पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया. हवलदार के पत्र के बाद उसके पूरे परिवार को प्रशासन ने न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है. अब पुलिस के अधिकारी इस मामले को सुलझा लेने की बात कर रहे हैं.

हरदोई : सीआरपीएफ में तैनात जिले के एक हवलदार ने राष्ट्रपति से परिवार समेत इच्छामृत्यु की मंजूरी दिए जाने की मांग है. पत्र के बाद से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है. दरअसल हवलदार का कुछ समय से बीजेपी की पूर्व सांसद और उनके पति सेवानिवृत्त एसडीएम से जमीन का विवाद चल रहा है.

पूर्व सांसद पर लगाया जमीन कब्जा करने का आरोप.

हवलदार ने कछौना थाना के कटियामऊ में एक जमीन 2010 में बैनामा कराई थी. हवलदार का आरोप है कि उसकी जमीन पर बीजेपी की पूर्व सांसद और सेवानिवृत्त एसडीएम कब्जा कर रहा है. इसमें तत्कालीन दारोगा महेंद्र ने भी मारपीट कर उसका सामान लूट लिया था. वहीं इस मामले में अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री तक को पत्र भेजकर न्याय की मांग की गई, लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं हुई.

हवलदार की राष्ट्रपति से परिवार सहित इच्छामृत्यु की अनुमति मांगने के बाद पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया. हवलदार के पत्र के बाद उसके पूरे परिवार को प्रशासन ने न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है. अब पुलिस के अधिकारी इस मामले को सुलझा लेने की बात कर रहे हैं.

Intro:आशीष द्विवेदी
हरदोई up
9918740777,8115353000

feed uploaded on ftp
file name--
hdi 21 march crpf hawldar ne maagi sucide anumati-1

hdi 21 march crpf hawldar ne maagi sucide anumati bite asp-2

hdi 21 march crpf hawldar ne maagi sucide anumati bite ptni-3

स्लग-- सीआरपीएफ के हवलदार ने परिवार संगमा की राष्ट्रपति से आत्महत्या की अनुमति,बीजेपी की पूर्व सांसद और उनके सेवानिवृत एसडीएम पति से चल रहा है जमीनी विवाद

एंकर-- उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सीआरपीएफ में तैनात हरदोई के एक हवलदार ने परिवार समेत आत्महत्या की मंजूरी दिए जाने की मांग का पत्र राष्ट्रपति को भेजा है पत्र के बाद से प्रशासनिक महकमा में हड़कंप मच गया है सीआरपीएफ में तैनात हवलदार का कुछ समय पूर्व से बीजेपी की पूर्व सांसद और उनके पति सेवानिवृत्त एसडीएम से जमीन का विवाद चल रहा है जमीनी विवाद में थाना पुलिस पर भी उत्पीड़न का आरोप लगाकर हवलदार ने राष्ट्रपति व पुलिस महानिदेशक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल को पत्र भेजा है हवलदार के पत्र के बाद हड़कंप मचा हुआ है जिसके बाद हवलदार व उसके पूरे परिवार को प्रशासन ने न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है।


Body:vo- सीआरपीएफ में मौजूदा समय में रायगढ़ उड़ीसा में जीडी हवलदार के पद पर तैनात बलराम ने राष्ट्रपति को पत्र भेजकर पूरे परिवार के साथ आत्महत्या की अनुमति मांगी है हवलदार के भेजे पत्र में उसने आरोप लगाया है कि कछौना थाना के कटियामऊ में उसने एक जमीन 2010 में बैनामा कराई थी 2017 में बीजेपी की सांसद पूर्णिमा वर्मा के पति रिटायर्ड एसडीएम श्रीपाल वर्मा ने एक जमीन का बैनामा कराया था हवलदार का आरोप है कि उसकी जमीन पर सेवानिवृत्त एसडीएम कब्जा कर रहा है जिसमें तत्कालीन दरोगा महेंद्र ने भी मारपीट कर उसका सामान लूट लिया था इस मामले में अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर हवलदार ने न्याय की मांग की लेकिन कोई कार्यवाही ना होने से क्षुब्ध होकर उसने आत्महत्या किए जाने की अनुमति देने की मांग की है हवलदार की चिट्ठी के बाद तो हड़कंप मच गया और आनन-फानन में अधिकारी उसे मनाने पहुंच गए है।अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी कु. ज्ञानंजय सिंह का कहना है कि जमीन का प्रकरण न्यायालय में चल रहा है जो आदेश आएगा उसे लागू कराया जाएगा बाकी उन्होंने बताया कि जो आत्महत्या की एप्लीकेशन हवलदार ने दी थी उसको लेकर उसने भरोसा दिलाया है कि वह ऐसा नहीं करेगा।


Conclusion:voc-हवलदार की राष्ट्रपति को लिखिए गई परिवार सहित आत्महत्या की अनुमति मांगने के पत्र के बाद पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया है आनन फानन में अधिकारी ने बातचीत की है और अब पुलिस के अधिकारी इस मामले को सुलझा लेने की बात कर रहे हैं साथ ही सीआरपीएफ के हवलदार और उसके परिवार के द्वारा लिखित रूप से ऐसा ना करने की बात कर रहे हैं। हवलदार के परिवार के द्वारा लिखित रूप से आत्महत्या ना किए जाने की बात के बाद अब पुलिस ने भी राहत की सांस ली है और जल्द ही इस प्रकरण को सुलझाने के बाद पुलिस अधिकारियों के द्वारा की जा रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.