हरदोईः जिले के पाली थाना क्षेत्र में बीते शुक्रवार को 3 साल के मासूम की हत्या का मामले सामने आया था. बुधवार को पुलिस ने इस घटना का खुलासा कर दिया. मासूम की हत्या उसी के रिश्तेदार ने की थी, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उसने फिरौती के लिए मासूम को अगवा किया था. इसके बाद उसकी हत्या कर दी. पुलिस मामले में विधिक कार्रवाई कर रही है.
एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि क्षेत्र के सराय सैफ मोहल्ले के रहने वाले हरिओम पांडेय के बेटे आरव (3 वर्ष) की बीते शुक्रवार को हत्या कर दी गई थी. कस्बे के पंत इंटर कॉलेज के पास झाड़ियों में आरव का शव मिला था. परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई, तो वो उसे लेकर आनन-फानन में शाहजहांपुर के एक निजी अस्पताल पहुंचे. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.
आरव के पिता ने अपने रिश्तेदार अंबुज पांडेय के खिलाफ बेटे के हत्या आरोप में तहरीर दी थी. तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी. टीम ने जांच के दौरान क्षेत्र में ऑपरेशन दृष्टि के तहत लगे सारे सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की. इसके बाद पुलिस ने अंबुज पांडेय को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की कड़ाई से पूछताछ के बाद अंबुज ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया.
एसपी के अनुसार, पुलिस पूछताछ में अभियुक्त अंबुज ने बताया कि उस पर काफी अधिक कर्ज हो गया था. कर्ज उतारने के लिए उसने आरव को अगवा कर लिया. इसके बाद उसने गला दबाकर आरव को मौत के घाट उतार दिया और फिर उसे पत्थर पर पटक दिया. उसने सोचा था कि उसको फिरौती मिल जाएगी और वह अपना कर्ज उतार देगा.
एसपी के अनुसार, आरव की हत्या करने के बाद अभियुक्त अंबुज ने भगवंतपुर स्थित एक कारखाने में जाकर अपने कपड़े भी बदले थे. पुलिस ने जब अंबुज पांडेय के मोबाइल को खंगाला तो उसमें क्राइम पेट्रोल सीरियल देखने की हिस्ट्री मिली. उसने बताया कि वह काफी दिन से क्राइम पेट्रोल देख रहा था और इसी से प्रेरित होकर उसने आरव की हत्या को अंजाम दिया. अभियुक्त के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल और वारदात के दौरान पहने गये कपड़े बरामद कर लिए गए हैं. गौरतलब है कि एसपी ने घटना का खुलासा करने वाली टीम को 20 हजार का इनाम देने की घोषणा की है.
ये भी पढ़ेंः बरेली के जंगल में एक और महिला का नग्न शव मिला, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका