हरदोईः समाज कल्याण विभाग के अधिकारी पर विभाग के एक ठेकेदार ने अपने पार्टनर को 14 लाख रुपये दिलाकर ठगी कराने आरोप लगाया है. ठेकेदार का कहना है कि उसने अधिकारी के कहने पर ही उनके पार्टनर को पैसे दिए और अब दोनों लोग पैसे नहीं दे रहे हैं. वहीं इस मामले में समाज कल्याण अधिकारी हर्ष मवार का कहना है कि ठेकेदार के सारे आरोप गलत है. उसके द्वारा किये गए टेंडर के भुगतान के लिए उन पर दबाव बना रहा है.
क्या है पूरा मामला-
- जिले के समाज कल्याण अधिकारी पर उन्हीं के विभाग में काम करने वाले ठेकेदार ने अपने पार्टनर के माध्यम से 14 लाख रुपये ठगने आरोप लगाया है.
- पिछले वर्ष मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को सम्पन्न कराने वाली फर्म के ठेकेदार ने जिलाधिकारी से शिकायत की है.
- शिकायती पत्र में आरोप लगाया गया है कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में उसको ठेका मिला था.
- इसी दौरान समाज कल्याण अधिकारी हर्ष मवार और उसके बीच मधुर संबंध हो गए
- जिसमें उसको सरकार द्वारा निर्धारित वस्तुयें देने के एवज में 16 लाख के लगभग रुपये सरकार द्वारा दिये गए थे
- आरोप है कि हर्ष मवार ने अपनी जरूरत को बताते हुए अपने जिले के साथी अनिल सिंह के खाते में 6 लाख रुपये व भोला मिश्रा के खाते में 8 लाख रुपये उधार के नाम पर डलवा लिए.
- ठेकेदार का कहना है कि उसके पास हर्षमवार से बातचीत की काल रिकॉर्डिंग भी मौजूद हैं.
- मामले में जांच हरदोई शहर कोतवाल को दी गयी है.
ठेकेदार के सारे आरोप गलत है उसके द्वारा किये गए टेंडर के भुगतान के लिए उन पर नाजायज दबाव बना रहा है.
-हर्ष मवार,समाज कल्याण अधिकारी