ETV Bharat / state

प्रत्येक नगर निकायों में बनेंगे अतिरिक्त इज्जत घर एवं युरिनल्स - हरदोई न्यूज

हरदोई में अब लोगों को लघुशंका जाने के लिए कोने नहीं ढूंढने पड़ेंगे. शासन के निर्देशानुसार शहर में करीब 50 सीट शौंचालय और 35 युरिनल्स का निर्माण जल्दी ही करवाने जा रही है.

हरदोई कलेक्ट्रेट.
हरदोई कलेक्ट्रेट.
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 9:24 PM IST

हरदोईः जिले में अब लोगों को लघुशंका जाने के लिए कोने ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ेग. शासन के निर्देशानुसार अब शहर में करीब 50 सीट शौंचालय और 35 युरिनल्स का निर्माण जल्द ही करवा दिया जाएगा. जिससे कि बाहर से आने वाले लोगों को इधर उधर आंख घुमाकर शौंच जाने और लघुशंका करने के लिए जगह नहीं तलाशनी पड़ेगी. साथ ही हरदोई नगर निकाय के साथ ही अन्य नगर निकायों में आवश्यकता अनुसार शौंचालय और यूरिनल्स निर्माण कार्य कराया जाएगा.

बनेंगे शौचालय.

लघुशंका करने को नहीं तलाशना होगा कोना

हरदोई नगर निकाय में अब लोगों को सुविधा प्रदान करने के लिए और शहर को स्वच्छ बनाए रखने के उद्देश्य से शासन ने कुछ अतिरिक्त शौंचालय बनाने के आदेश जारी किए हैं. इतना ही नहीं लघुशंका करने के लिए यूरिनल भी बनाने के लिए बजट निर्गत किया जा चुका है. 4 करोड़ से अधिक रुपये की लागत से जिले को अतिरिक्त शौंचालय और यूरिनल बनाए जाएंगे. बजट निर्गत होने के बाद अब शहर के उन हिस्सों को चिन्हित किया जा रहा है, जहां इनके निर्माण कराए जाने की खास जरूरत है या जहां लोगों का आवागमन अधिक रहता है. जैसे कि सिनेमा चौराहा, जिंदपीर चौराहा, बड़ा चौराहा, छोटा चौराहा आदि. साथ ही मुख्य मार्गों जैसे गांधी मार्ग, जेल रोड, सर्कुलर रोड, नघेटा रोड व कैनाल रोड आदि करीब 75 जगहों पर शौंचालय व यूरिनल बनाए जाएंगे.

एडीएम ने दी जानकारी

एडीएम संजय कुमार सिंह ने जानकारी दी कि जिले के 13 नगर निकायों में से पहले हरदोई नगर निकाय में 50 सीट शौंचालय और 35 यूरिनल बनाए जाएंगे. इसके बाद जिले के अन्य नगर निकायों में जरूरत के अनुसार जगहें चिन्हित कर वहां भी इन अतिरिक्त शौंचालयों को बनाया जाएगा. जिससे कि जनपदवासियों को सहूलियत प्रदान कर उन्हें सुनविधाएं प्रदान की जा सकें.

हरदोईः जिले में अब लोगों को लघुशंका जाने के लिए कोने ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ेग. शासन के निर्देशानुसार अब शहर में करीब 50 सीट शौंचालय और 35 युरिनल्स का निर्माण जल्द ही करवा दिया जाएगा. जिससे कि बाहर से आने वाले लोगों को इधर उधर आंख घुमाकर शौंच जाने और लघुशंका करने के लिए जगह नहीं तलाशनी पड़ेगी. साथ ही हरदोई नगर निकाय के साथ ही अन्य नगर निकायों में आवश्यकता अनुसार शौंचालय और यूरिनल्स निर्माण कार्य कराया जाएगा.

बनेंगे शौचालय.

लघुशंका करने को नहीं तलाशना होगा कोना

हरदोई नगर निकाय में अब लोगों को सुविधा प्रदान करने के लिए और शहर को स्वच्छ बनाए रखने के उद्देश्य से शासन ने कुछ अतिरिक्त शौंचालय बनाने के आदेश जारी किए हैं. इतना ही नहीं लघुशंका करने के लिए यूरिनल भी बनाने के लिए बजट निर्गत किया जा चुका है. 4 करोड़ से अधिक रुपये की लागत से जिले को अतिरिक्त शौंचालय और यूरिनल बनाए जाएंगे. बजट निर्गत होने के बाद अब शहर के उन हिस्सों को चिन्हित किया जा रहा है, जहां इनके निर्माण कराए जाने की खास जरूरत है या जहां लोगों का आवागमन अधिक रहता है. जैसे कि सिनेमा चौराहा, जिंदपीर चौराहा, बड़ा चौराहा, छोटा चौराहा आदि. साथ ही मुख्य मार्गों जैसे गांधी मार्ग, जेल रोड, सर्कुलर रोड, नघेटा रोड व कैनाल रोड आदि करीब 75 जगहों पर शौंचालय व यूरिनल बनाए जाएंगे.

एडीएम ने दी जानकारी

एडीएम संजय कुमार सिंह ने जानकारी दी कि जिले के 13 नगर निकायों में से पहले हरदोई नगर निकाय में 50 सीट शौंचालय और 35 यूरिनल बनाए जाएंगे. इसके बाद जिले के अन्य नगर निकायों में जरूरत के अनुसार जगहें चिन्हित कर वहां भी इन अतिरिक्त शौंचालयों को बनाया जाएगा. जिससे कि जनपदवासियों को सहूलियत प्रदान कर उन्हें सुनविधाएं प्रदान की जा सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.