हरदोई : सरकार ने भले ही आवारा पशुओं को आश्रय शालाओं में भिजवाने का फरमान दिया हो लेकिन हरदोई में सरकार का यह फरमान हवा हवाई साबित हो रहा है. जिला अस्पताल जैसे संवेदनशील स्थानों पर भी सांडों के लड़ाई की तस्वीरें सामने आती रहती हैं. हरदोई में जिला अस्पताल परिसर में दो सांडों के बीच जमकर संग्राम हुआ.
आवारा पशुओं से भयभीत जिला अस्पताल प्रशासन
मामले की संज्ञान में आने के बाद किसी दुर्घटना की आशंका के मद्देनजर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने जिला अस्पताल से आवारा पशुओं को काजी हाउस पहुंचाने के लिए नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को पत्र लिखा है.
आवारा पशु लोगों के लिए एक बड़ी समस्या बन गए हैं.
जिला अस्पताल का परिसर एक संवेदनशील इलाका माना जाता है जहां गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों के साथ साथ सामान्य मरीज भी अपना इलाज करवाने के लिए सैकड़ों की संख्या में रोजाना जिला अस्पताल आते हैं. ऐसे में आवारा पशुओं की वजह से कहीं कोई दुर्घटना ना हो जाये.