हरदोई: सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को जिले के दौरे पर रहेंगे. जहां वो हरदोई लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी जय प्रकाश रावत के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. जहां जिले के कार्यकर्ता सीएम के आगमन को लेकर जोर-शोर से तैयारियों में लगे हुए हैं. तो वहीं प्रशासन ने भी मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.
सीएम योगी चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित
- जिले में आगामी 29 अप्रैल को होने वाले चौथे चरण के मतदान के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हरदोई के विधानसभा सवायजपुर में पार्टी प्रत्याशी जय प्रकाश रावत के समर्थन में सभा पुर बगिया में जनसभा को संबोधित करेंगे.
- मुख्यमंत्री अपने तय समय के मुताबिक पहले रामपुर और फिर लखीमपुर के निघासन में जनसभा को संबोधित करने के बाद लगभग दोपहर दो बजे जिले के सवायजपुर बगिया पहुंचेंगे.
- मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं की तैयारियां जोरो-शोरों पर है
- सुरक्षा को लेकर भी प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए है