हरदोईः जिले में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर शहर के लोगों को जिला प्रशासन ने एक पार्क की सौगात दी है. इस पार्क का नाम लाल बहादुर शास्त्री पार्क रखा गया है. यह पार्क कभी बदहाल स्थिति में था, लेकिन अब जिला प्रशासन ने इसे नई पहचान दी है. पार्क का उद्घाटन जिला अधिकारी पुलकित खरे ने किया. साथ ही इलाके के लोगों को पार्क में आने के लिए प्रेरित भी किया है.
लोगों को मिली पार्क की सौगात
- जिला प्रशासन ने शहर के आवास विकास कॉलोनी में एक पार्क की सौगात दी है.
- प्रशासन ने इस पार्क को पूर्व प्रधानमंत्री को समर्पित किया है और इसका नाम लाल बहादुर शास्त्री पार्क रखा गया है.
- इससे आवास विकास कॉलोनी के रहने वाले लोगों को पार्क में घूमने फिरने के लिए दूर नहीं भटकना पड़ेगा.
- यह पार्क बदहाल अवस्था में था और नगरपालिका के सहयोग से इस पार्क का जीर्णोद्धार कराया गया है.
- जिलाधिकारी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर इसका उद्घाटन कर उनको श्रद्धांलि अर्पित की.