ETV Bharat / state

निरीक्षण के दौरान गायब मिलीं शिक्षिकाएं, सीडीओ ने प्रिंसिपल को निलंबित करने का दिया निर्देश - सीडीओ ने हरदोई के स्कूलों का निरीक्षण किया

यूपी के हरदोई में सीडीओ ने एक स्कूल की दो शिक्षिकाओं से स्पष्टीकरण मांगा है. साथ ही बेसिक शिक्षा अधिकारी को विद्यालय की प्रधानाध्यापिका को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए हैं. सीडीओ ने यह कार्रवाई विद्यालय के निरीक्षण के बाद की है.

etv bharat
सीडीओ ने प्रिंसिपल को निलंबित करने के निर्देश दिए.
author img

By

Published : Feb 20, 2020, 4:11 AM IST

हरदोई: प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद भी बेसिक शिक्षा विभाग में लापरवाही के मामले थम नहीं रहे हैं. इसका खुलासा मुख्य विकास अधिकारी के निरीक्षण में हुआ है. सीडीओ निधि गुप्ता वत्स ने प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों का निरीक्षण किया. इस दौरान 2 शिक्षिकाएं नदारद मिली तो वहीं विद्यालय में गंदगी और अभिलेखों के रखरखाव में अनियमितता पाई गई. इसके बाद मुख्य विकास अधिकारी ने ड्यूटी से नदारद रहने वाली शिक्षिकाओं से स्पष्टीकरण मांगा है. वहीं लापरवाही बरतने के आरोप में प्रधानाचार्य को निलंबित करने का आदेश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिया है.

सीडीओ ने प्रिंसिपल को निलंबित करने के निर्देश दिए.


जिले में मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने कन्या जूनियर हाई स्कूल और प्राथमिक पाठशाला लालपालपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विद्यालय में सहायक अध्यापक सुरभि दुबे और अंजली वर्मा अनुपस्थित मिलीं.

शिक्षकों ने नहीं दी थी कोई सूचना
इस बारे में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुधा देवी से पूछताछ की गई तो उन्होंने दोनों शिक्षिकाओं के अवकाश पर होने की बात कही. इस पर सीडीओ ने अवकाश के लिए शिक्षकों द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र दिखाने की बात कही, लेकिन सुधा ने ऐसा कोई पत्र न दिए जाने की बात कही.

यह भी पढ़ें- अपनी नागरिकता दर्ज कराने के लिए 3 माह से ब्लॉक का चक्कर लगा रही महिला

निरीक्षण के बाद सीडीओ ने की कार्रवाई
इसके बाद मुख्य विकास अधिकारी ने कंपोजिट ग्रांट रजिस्टर एमडीएम रजिस्टर व अन्य अभिलेखों का निरीक्षण किया. कोई भी अभिलेख पूर्ण नहीं पाया गया. विद्यालय में साफ-सफाई की स्थिति संतोषजनक नहीं थी. इसके चलते सीडीओ ने प्रधानाध्यापिका को शिक्षण कार्य में शिथिलता बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिया. साथ ही विद्यालय से बिना सूचना दिए गायब होने के आरोप में स्पष्टीकरण मांगा है.

शिक्षकों से मांगा स्पष्टीकरण
इस बारे में सिटी मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी ने बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों का निरीक्षण किया था. इस दौरान दो शिक्षिकाएं बिना किसी सूचना के विद्यालय से गायब मिलीं. सीडीओ ने दोनों शिक्षकों से इस संबंध में स्पष्टीकरण मांगा है. वहीं बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्रधानाध्यापिका को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं.

हरदोई: प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद भी बेसिक शिक्षा विभाग में लापरवाही के मामले थम नहीं रहे हैं. इसका खुलासा मुख्य विकास अधिकारी के निरीक्षण में हुआ है. सीडीओ निधि गुप्ता वत्स ने प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों का निरीक्षण किया. इस दौरान 2 शिक्षिकाएं नदारद मिली तो वहीं विद्यालय में गंदगी और अभिलेखों के रखरखाव में अनियमितता पाई गई. इसके बाद मुख्य विकास अधिकारी ने ड्यूटी से नदारद रहने वाली शिक्षिकाओं से स्पष्टीकरण मांगा है. वहीं लापरवाही बरतने के आरोप में प्रधानाचार्य को निलंबित करने का आदेश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिया है.

सीडीओ ने प्रिंसिपल को निलंबित करने के निर्देश दिए.


जिले में मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने कन्या जूनियर हाई स्कूल और प्राथमिक पाठशाला लालपालपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विद्यालय में सहायक अध्यापक सुरभि दुबे और अंजली वर्मा अनुपस्थित मिलीं.

शिक्षकों ने नहीं दी थी कोई सूचना
इस बारे में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुधा देवी से पूछताछ की गई तो उन्होंने दोनों शिक्षिकाओं के अवकाश पर होने की बात कही. इस पर सीडीओ ने अवकाश के लिए शिक्षकों द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र दिखाने की बात कही, लेकिन सुधा ने ऐसा कोई पत्र न दिए जाने की बात कही.

यह भी पढ़ें- अपनी नागरिकता दर्ज कराने के लिए 3 माह से ब्लॉक का चक्कर लगा रही महिला

निरीक्षण के बाद सीडीओ ने की कार्रवाई
इसके बाद मुख्य विकास अधिकारी ने कंपोजिट ग्रांट रजिस्टर एमडीएम रजिस्टर व अन्य अभिलेखों का निरीक्षण किया. कोई भी अभिलेख पूर्ण नहीं पाया गया. विद्यालय में साफ-सफाई की स्थिति संतोषजनक नहीं थी. इसके चलते सीडीओ ने प्रधानाध्यापिका को शिक्षण कार्य में शिथिलता बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिया. साथ ही विद्यालय से बिना सूचना दिए गायब होने के आरोप में स्पष्टीकरण मांगा है.

शिक्षकों से मांगा स्पष्टीकरण
इस बारे में सिटी मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी ने बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों का निरीक्षण किया था. इस दौरान दो शिक्षिकाएं बिना किसी सूचना के विद्यालय से गायब मिलीं. सीडीओ ने दोनों शिक्षकों से इस संबंध में स्पष्टीकरण मांगा है. वहीं बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्रधानाध्यापिका को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.