हरदोई: जिले में श्रमिक स्पेशल ट्रेन में बगैर अनुमति भोजन वितरित करने पर पुलिस ने 112 लोगों के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया है. दरअसल, श्रमिक स्पेशल ट्रेन के रुकने पर स्थानीय लोगों ने ट्रेन में सवार श्रमिकों को भोजन और फल वितरित किए थे. भोजन वितरण के दौरान तमाम लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी और अफरा-तफरी का माहौल हो गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने 10 नामजद सहित 112 लोगों के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
रविवार को संडीला रेलवे स्टेशन के पास बरौनी रेलवे क्रॉसिंग पर मुंबई से दिल्ली होकर लखनऊ जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन लाइन क्लियर न होने के चलते रुक गई थी. इस दौरान कुछ लोग बिना अनुमति के ट्रेन में चढ़कर लोगों को खाना-पानी और फल बांटने लगे. इनमें कस्बा संडीला के रहने वाले छोटे मियां, सफीक, बसीर, लतीफ, शकील, पप्पू, आरिफ, तारिक शब्बू, शाहिद समेत 112 लोगों के खिलाफ महामारी एक्ट और लॉकडाउन का उल्लंघन करने के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
सिटी मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव ने बताया कि संडीला में श्रमिक स्पेशल ट्रेन लाइन क्लियर न होने की वजह से रुकी थी. यहां लोगों ने ट्रेन में बगैर अनुमति के खाना वितरित किया और तमाम लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. इस मामले में 10 नामजद सहित 112 लोगों के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.