हरदोई: निर्माणाधीन पिलर ढहाए जाने को लेकर सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जिलाध्यक्ष शराफत अली ने एक चिकित्सक के यहां पहुंचकर निर्माणाधीन कार्य को ढहा दिया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. चिकित्सक ने इस मामले की शिकायत पुलिस अधिकारियों से की थी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
जिलाध्यक्ष ने जाहिर की नाराजगी
मामला थाना बघौली इलाके का है. सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शराफत अली के खिलाफ निर्माणाधीन पिलर ढहाए जाने को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है. बघौली कस्बे में पूर्व जिलाध्यक्ष शराफत अली की पत्नी ग्राम प्रधान है. कस्बे के ही रहने वाले चिकित्सक शरद पटेल अपनी खरीदी हुई जमीन पर निर्माण कार्य करा रहे थे. मौके पर पहुंचकर शराफत अली ने नाराजगी जाहिर की और निर्माण कार्य को ढहा दिया था.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
शराफत अली ने कब्रिस्तान की जमीन होने का हवाला दिया था. निर्माण कार्य ढहाने के बाद चिकित्सक शरद पटेल ने मामले की शिकायत पुलिस से की थी. इस मामले का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल किया था, जो तेजी से वायरल हो रहा है.
समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष शराफत अली ने एक निर्माण कार्य को ढहा दिया था, जिसकी शिकायत एक चिकित्सक ने की थी. पूर्व जिला अध्यक्ष समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है. इस मामले में सत्यता के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
ज्ञानंजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक