हरदोई : सरकार भले ही आवारा गोवंशों को सरकारी गोशालाओं में रखे जाने का फरमान सुनाए, लेकिन उसके बाद भी आवारा गोवंश सड़कों पर घूमते नजर आते हैं. ऐसा ही एक मामला हरदोई में सामने आया, जहां सड़क के किनारे एक गाय ने बछड़े को जन्म दिया. जन्म के कुछ देर बाद नवजात बछड़ा गहरे नाले में जा गिरा. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन को सूचना दी, लेकिन कोई सरकारी अमला मौके पर नहीं पहुंचा. इस बीच एक राहगीर ने अपनी जान की परवाह न करते हुए नाले में कूदकर बछड़े को जीवित बाहर निकाल लाया.
नाले में गिरे बछड़े को राहगीर ने जीवित बचाया
- मामला जिले के कोतवाली इलाके में बाबा मंदिर तिराहे के पास का है.
- नाले के ऊपर बनी पुलिया के पास एक नवजात बछड़ा गिर गया.
- बछड़े को कुछ देर पहले ही गाय ने सड़क के किनारे जन्म दिया था.
- स्थानीय लोगों की मदद से एक राहगीर ने नाले में फसे बछड़े को बाहर निकाला.
स्थानीय लोगों ने बछड़े के नाले में गिरने की सूचना नगर पालिका , फायर ब्रिगेड, पुलिस और जिला अधिकारी को दी थी, लेकिन कोई भी सरकारी अमला वहां नहीं पहुंचा.