ETV Bharat / state

हरदोई : नवजात बछड़ा गहरे नाले में गिरा, राहगीर ने बचाई जान - hardoi news today

उत्तर प्रदेश के हरदोई में आवारा गाय के नवजात बछड़े को एक राहगीर के हौसले ने बचा लिया. दरअसल एक गाय ने नाले के पास बछड़े को जन्म दिया था, जो कि चलते-चलते नाले में जा गिरा था.

नाले में गिरे बछड़े को राहगीर ने जीवित बचाया.
author img

By

Published : Sep 9, 2019, 11:42 PM IST

हरदोई : सरकार भले ही आवारा गोवंशों को सरकारी गोशालाओं में रखे जाने का फरमान सुनाए, लेकिन उसके बाद भी आवारा गोवंश सड़कों पर घूमते नजर आते हैं. ऐसा ही एक मामला हरदोई में सामने आया, जहां सड़क के किनारे एक गाय ने बछड़े को जन्म दिया. जन्म के कुछ देर बाद नवजात बछड़ा गहरे नाले में जा गिरा. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन को सूचना दी, लेकिन कोई सरकारी अमला मौके पर नहीं पहुंचा. इस बीच एक राहगीर ने अपनी जान की परवाह न करते हुए नाले में कूदकर बछड़े को जीवित बाहर निकाल लाया.

नाले में गिरे बछड़े को राहगीर ने जीवित बचाया.

नाले में गिरे बछड़े को राहगीर ने जीवित बचाया

  • मामला जिले के कोतवाली इलाके में बाबा मंदिर तिराहे के पास का है.
  • नाले के ऊपर बनी पुलिया के पास एक नवजात बछड़ा गिर गया.
  • बछड़े को कुछ देर पहले ही गाय ने सड़क के किनारे जन्म दिया था.
  • स्थानीय लोगों की मदद से एक राहगीर ने नाले में फसे बछड़े को बाहर निकाला.

स्थानीय लोगों ने बछड़े के नाले में गिरने की सूचना नगर पालिका , फायर ब्रिगेड, पुलिस और जिला अधिकारी को दी थी, लेकिन कोई भी सरकारी अमला वहां नहीं पहुंचा.

हरदोई : सरकार भले ही आवारा गोवंशों को सरकारी गोशालाओं में रखे जाने का फरमान सुनाए, लेकिन उसके बाद भी आवारा गोवंश सड़कों पर घूमते नजर आते हैं. ऐसा ही एक मामला हरदोई में सामने आया, जहां सड़क के किनारे एक गाय ने बछड़े को जन्म दिया. जन्म के कुछ देर बाद नवजात बछड़ा गहरे नाले में जा गिरा. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन को सूचना दी, लेकिन कोई सरकारी अमला मौके पर नहीं पहुंचा. इस बीच एक राहगीर ने अपनी जान की परवाह न करते हुए नाले में कूदकर बछड़े को जीवित बाहर निकाल लाया.

नाले में गिरे बछड़े को राहगीर ने जीवित बचाया.

नाले में गिरे बछड़े को राहगीर ने जीवित बचाया

  • मामला जिले के कोतवाली इलाके में बाबा मंदिर तिराहे के पास का है.
  • नाले के ऊपर बनी पुलिया के पास एक नवजात बछड़ा गिर गया.
  • बछड़े को कुछ देर पहले ही गाय ने सड़क के किनारे जन्म दिया था.
  • स्थानीय लोगों की मदद से एक राहगीर ने नाले में फसे बछड़े को बाहर निकाला.

स्थानीय लोगों ने बछड़े के नाले में गिरने की सूचना नगर पालिका , फायर ब्रिगेड, पुलिस और जिला अधिकारी को दी थी, लेकिन कोई भी सरकारी अमला वहां नहीं पहुंचा.

Intro:Anchor-- उत्तर प्रदेश सरकार भले ही आवारा गोवंशों को सरकारी गौशालाओं में रखे जाने का फरमान सुनाएं लेकिन उसके बाद भी आवारा गोवंश सड़कों पर घूमते नजर आते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला हरदोई में सामने आया जहां सड़क के किनारे एक गाय ने बछड़े को जन्म दिया। जन्म के कुछ देर बाद नवजात बछड़ा गहरे नाले में जा गिरा। जान बचाने के लिए नवजात बछड़ा सड़क पर पुलिया के अंदर के किनारे पर बैठ गया। नवजात बछड़े के नाले में गिरने के बाद गाय का शोर सुनकर लोगों की नजर पड़ी तब लोगों को पूरा माजरा समझ में आया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन को सूचना दी लेकिन कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा इस बीच रास्ते से गुजर रहे एक राहगीर ने जब पूरा माजरा जाना तो वह अपनी जान की परवाह न करते हुए नाले में कूद गया और बछड़े को जीवित बाहर निकाल लाया। नवजात बछड़े के बाहर आते ही गाय भी तुरंत बछड़े के पास पहुँच कर दुलार करती नजर आयी। Body:
Vo--हरदोई के शहर कोतवाली इलाके में बाबा मंदिर तिराहे के पास हिंदी पाठशाला पर सड़क के नीचे से गए नाले के ऊपर बनी पुलिया पर लोगों की भीड़ की वजह यह है कि इस नाले में एक नवजात बछड़ा गिर गया है। बछड़े को कुछ देर पहले ही गाय ने सड़क के किनारे जन्म दिया था। नवजात बछड़ा गिरने के बाद मौत से जंग करते हुए सड़क के नीचे पुलिया के अंदर बैठा हुआ है। लोगों को जानकारी गाय का शोर सुनने के बाद लगी तब पता चला कि कुछ देर पहले इस गाय ने सड़क के किनारे ही एक बछड़े को जन्म दिया था जो नाले में जा गिरा और अंदर पुलिया के नीचे मौत से जंग लड़ रहा है।स्थानीय लोगों ने पुलिया के अंदर फसे बछड़े को जब देखा तो नगर पालिका , फायर ब्रिगेड और जिला अधिकारी तक को सूचना दी लेकिन सरकारी अमला जब नहीं पहुंचा तो लोग बछड़े की जान बचाने के लिए तरकीब जुटाने में लगे थे। इस बीच रास्ते से निकल रहे एक राहगीर ने जब पूरा मामला देखा तो वह बिना देरी किए हुए बछड़े की जान बचाने के लिए गहरे नाले में कूद गया और सड़क के अंदर पुलिया में फंसे बैठे बछड़े को सकुशल बाहर निकाल लाया। Conclusion:Voc--बछड़े के बाहर आते ही गाय भी मौके पर पहुंच गई और नवजात बछड़े को दुलारती हुई नजर आयी।
आशीष द्विवेदी
हरदोई up
9918740777,8115353000
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.