हरदोई: जिले में योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक भाजपा आईटी प्रकोष्ठ को संबोधित करने आए थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार को भ्रष्टाचारी बताया और साथ ही प्रदेश की पूर्ववर्ती सपा सरकार को गुंडों की सरकार बताते हुए कहा कि सपा की सरकार में गुंडों ने थानों पर कब्जा कर लिया था, लेकिन हमारी सरकार में गुंडे या तो जेल में हैं या प्रदेश छोड़ गए हैं.
बृजेश पाठक के भाषण के मुख्य बिन्दु
- देश में आजादी के बाद सर्वाधिक शासनकाल कांग्रेस और उनके सहयोगी दलों का रहा है
- कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार भ्रष्टाचारी सरकार थी, जैसे कोयला घोटला, 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला, कॉमनवेल्थ घोटाला, सब कांग्रेस की सरकार में हुए है.
- सपा के शासनकाल में चाहे संडीला, मिश्रिख, उन्नाव, लखीमपुर, लखनऊ का कोई हिस्सा हो चारों तरफ गुंडों की फौज सड़कों पर घूमती थी.
- सपा सरकार में कई बार पुलिस पर भी लोगों ने हाथ उठाने का काम किया.
- सीएम योगी ने जब से प्रदेश की सत्ता की कमान संभाली है, तब से अपराधी या तो प्रदेश छोड़ गए हैं या जेल में हैं.
थाने में समाजवादी पार्टी के गुंडे कब्जा करके बैठे थे. आम जनता की बात दूर है कई बार पुलिस पर भी लोगों ने हाथ उठाने का काम किया. आज मैं बधाई देना चाहता हूं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जब से उन्होंने प्रदेश की सत्ता की कमान संभाली अपराधी या तो प्रदेश छोड़ गए हैं या जेल में हैं.
-बृजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री, यूपी