हरदोई: अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई व्यापारियों की हत्याओं को लेकर व्यापारी संगठन बहुत ही आक्रोशित है. इसको लेकर व्यापारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में पुलिस कानून व्यवस्था की लाचार व्यवस्था पर अविश्वास जताते हुए गुरुवार को अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. व्यापारियों का कहना है कि लगातार व्यापारियों की हत्याएं हो रही हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है.
- हरपालपुर इलाके में हुई व्यापारी विकास मिश्रा की हत्या और थाना टडियावां इलाके में कपड़ा व्यापारी शिवनारायण की हत्या को लेकर व्यापारी आक्रोशित हैं.
- विकास मिश्रा की हत्या जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने की थी और शिवनारायण का शव उनके घर में मिला था.
- दोनों ही हत्याओं को लेकर आक्रोशित व्यापारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में जमकर प्रदर्शन किया.
- व्यापारियों की मानें तो पुलिस महकमा व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है.
- व्यापारियों की मांग है कि कानून व्यवस्था को सुधारा जाए और व्यापारियों की सुरक्षा मजबूत की जाए.
इसे भी पढ़ें:- हरदोई: धोबिया आश्रम को पर्यटन स्थल में विकसित करने के लिए प्रशासन ने शुरू की कवायद
हरपालपुर इलाके में हुई व्यापारी विकास मिश्रा की हत्या और थाना टडियावां इलाके में कपड़ा व्यापारी शिवनारायण की हत्या को लेकर हम सब प्रदर्शन कर रहे हैं. व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए, जिससे व्यापारी सुरक्षा के माहौल में अपना व्यापार कर सकें.
विमलेश दीक्षित, व्यापारी नेताजिले में गुरुवार को हुई दुकानदारों की हत्याओं को लेकर व्यापारियों ने ज्ञापन दिया है और सुरक्षा की मांग की है. पुलिस अधीक्षक से इस बारे में वार्ता की जा रही है. साथ ही मामले की जांच कराई जा रही है. जांच में यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
संजय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी हरदोई