ETV Bharat / state

नोएडा-गाजियाबाद में फंसे लोगों को लाने के लिए हरदोई से रवाना हुई 270 बसें

author img

By

Published : Mar 28, 2020, 3:28 PM IST

देशभर में हुए लॉकडाउन के कारण नोएडा और गाजियाबाद में कुछ मजदूर संसाधनों के अभाव में फंस गए हैं. इन मजदूरों को खाने-पीने की भी बहुत समस्याएं हो रही हैं. वहीं योगी सरकार ने इन मजदूरों के लिए गाड़ियों की व्यवस्था कराने के निर्देश जारी किए हैं.

नोएडा और गाजियाबाद भेजी गई बसें
नोएडा और गाजियाबाद भेजी गई बसें

हरदोई: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. वहीं नोएडा और गाजियाबाद में नौकरीपेशा और दिहाड़ी मजदूर आवागमन के संसाधनों के अभाव में फंस गए हैं. फैक्ट्रियां बंद होने के बाद काम न मिलने की वजह से रोजी-रोटी की समस्या भी खड़ी हो गई है. योगी सरकार हजारों की संख्या में फंसे लोगों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए गाड़ियों की व्यवस्था कर रही है. हरदोई जिले से 270 बसों को रवाना किया गया है.

मजदूरों को पहुंचाएंगे उनके गंतव्य स्थान
नोएडा और गाजियाबाद में कुछ मजदूर फंसे हुए हैं. संसाधनों के अभाव में रोजी-रोटी की समस्या हो रही है. इसे देखते हुए सरकार ने मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए हैं.

हरदोई से रवाना किए गए 270 बसें

हरदोई डिपो की 50 बसों को नोएडा और गाजियाबाद के लिए रवाना किया गया है. यही नहीं हरदोई परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सीतापुर रोडवेज से 60, शाहजहांपुर से 70, गोला डिपो से 50 और कन्नौज की 35 बसों को रवाना किया गया है. इस तरह नोएडा और गाजियाबाद में फंसे हुए लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए हरदोई परिक्षेत्र से 270 बसों को भेजा गया है.

इन बसों के संचालन के साथ ही इनमें मौजूद चालक और परिचालक को निर्देशित किया गया है कि जाने और आने के समय बसों में सोशल डिस्टेंसिंग के फार्मूले को अपनाए. सोशल डिस्टेंस के साथ सैनिटाइज कराकर मास्क के साथ उनके गंतव्य स्थल तक पहुंचाए.

हरदोई: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. वहीं नोएडा और गाजियाबाद में नौकरीपेशा और दिहाड़ी मजदूर आवागमन के संसाधनों के अभाव में फंस गए हैं. फैक्ट्रियां बंद होने के बाद काम न मिलने की वजह से रोजी-रोटी की समस्या भी खड़ी हो गई है. योगी सरकार हजारों की संख्या में फंसे लोगों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए गाड़ियों की व्यवस्था कर रही है. हरदोई जिले से 270 बसों को रवाना किया गया है.

मजदूरों को पहुंचाएंगे उनके गंतव्य स्थान
नोएडा और गाजियाबाद में कुछ मजदूर फंसे हुए हैं. संसाधनों के अभाव में रोजी-रोटी की समस्या हो रही है. इसे देखते हुए सरकार ने मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए हैं.

हरदोई से रवाना किए गए 270 बसें

हरदोई डिपो की 50 बसों को नोएडा और गाजियाबाद के लिए रवाना किया गया है. यही नहीं हरदोई परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सीतापुर रोडवेज से 60, शाहजहांपुर से 70, गोला डिपो से 50 और कन्नौज की 35 बसों को रवाना किया गया है. इस तरह नोएडा और गाजियाबाद में फंसे हुए लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए हरदोई परिक्षेत्र से 270 बसों को भेजा गया है.

इन बसों के संचालन के साथ ही इनमें मौजूद चालक और परिचालक को निर्देशित किया गया है कि जाने और आने के समय बसों में सोशल डिस्टेंसिंग के फार्मूले को अपनाए. सोशल डिस्टेंस के साथ सैनिटाइज कराकर मास्क के साथ उनके गंतव्य स्थल तक पहुंचाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.