हरदोई: जिले में बेसिक शिक्षा परिषद के परिषदीय विद्यालयों में एसएमसी के खातों में निष्प्रयोज्य पड़ी धनराशि को शासन को भेजने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन बावजूद इसके कई प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य ने इसे लेकर लापरवाही बरती. जिसके चलते बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 16 ऐसे विद्यालयों को चिन्हित कर धनराशि को वापस विभाग के खाते में न भेजने तक प्रधानाचार्यों के वेतन पर रोक लगा दी है. बीएसए के आदेश के मुताबिक धनराशि हस्तांतरित होने तक इन प्रधानाचार्यों के वेतन पर रोक रहेगी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की इस कार्रवाई से बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है.
बीएसए ने जिन 16 प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के वेतन पर रोक लगाई है, वे हैं प्राथमिक विद्यालय सतौथा, ज्योति पुरवा, बांसी, नवादा चौगवां, गदनपुर, श्यामपुर पंजा, सरेसर, रबियापुर, लट्ठपुरवा, खरगपुर, बड़ागांव, नर्मदा, मोल्हनपुर, कुढ़ानगरिया, सुरजूपुर और बर्रा. धनराशि शासन के खाते में वापस ना भेजने तक इन सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य के वेतन पर रोक रहेगी.