हरदोई: जिले में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा में भाजपा सांसद अशोक बाजपेई की जुबान अचानक फिसल गई. भाजपा सांसद ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए साइकिल का बटन दबाकर भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील लोगों से कर डाली.
जिले में सवायजपुर विधानसभा क्षेत्र में जिले की लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी जय प्रकाश रावत के समर्थन में सवायजपुर बगिया में यूपी के सीएम योगी को शिरकत करना था. मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के राज्यसभा सांसद अशोक बाजपाई ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे मित्रों 29 अप्रैल को क्षेत्र का चुनाव होने जा रहा है.
जय प्रकाश जी यहां मोदी जी के प्रतिनिधि के रूप में उम्मीदवार हैं मैं आप सबसे अपील करने आया हूं. जय प्रकाश जी को वोट दिया गया मोदी जी का समर्थन में होगा मोदी जी को वोट मिलेगा. यहां से जयप्रकाश जीतकर जाएंगे मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे और 5 साल देश की बेहतरी के लिए काम करेंगे.
इसलिए मैं आपसे कहना चाहता हूं जाति धर्म के बहकावे में न आकर पूरे सर्व समाज के लोगों से मेरी अपील है. मोदी जी को दोबारा देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए 29 अप्रैल को अपना वोट डाल देना. इस दौरान उनकी जुबान फिसल गई और साइकिल वाली बटन दबाकर मोदी को जिताने की लोगों से अपील कर डाली.