हरदोई: मतगणना शुरू होने के बाद से अंत तक भाजपा के 31 लोकसभा सीट से प्रत्याशी जय प्रकाश रावत मतगणना शुरू होने के समय से ही आगे चल रहे थे. जय प्रकाश रावत की टक्कर सपा की ऊषा वर्मा के साथ थी. हालांकि ऊषा वर्मा पहले अपने जीत के लिए आश्वस्त थी, लेकिन आधी मतगणना के बाद ही मतगणना स्थल छोड़कर चली गई.
ऊषा वर्मा ने नहीं किया मीडिया से संवाद
अपनी हार को देखते हुए ऊषा ने मतगणना के पूरे होने का भी इंतजार नहीं किया और मतगणना स्थल से चली गई. मतगणना स्थल छोड़कर जाते वक्त सपा प्रत्याशी ऊषा ने मीडिया से संवाद करना भी जरूरी नहीं समझा.
ईवीएम में गड़बड़ी का लगाया आरोप
सपा प्रत्याशी ऊषा को जहां 434459 वोट प्राप्त हुए, तो वहीं बीजेपी प्रत्याशी जय प्रकाश ने 5672244 मत हासिल कर जीत दर्ज कराई. ऐसे में ऊषा ने ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाया है.
बीजेपी में जश्न का माहौल
जहां सपा प्रत्शी अपनी हार बर्दाश्त नहीं कर पाई और मतगणना स्थल से चली गई, वहीं बीजेपी प्रत्याशी जय प्रकाश ने अपनी जीत का श्रय नरेंद्र मोदी को दिया और कहा कि ये उनके नेतृत्व का ही प्रतिफल है कि आज देश में भाजपा का परचम लहरा रहा है.