ETV Bharat / state

हरदोई: सपा प्रत्याशी ने ईवीएम पर फोड़ा हार का ठीकरा, बीजेपी में जश्न का माहौल - हरदोई में ऊषा वर्मा ने नहीं किया मीडिया से संवाद

भाजपा प्रत्याशी जय प्रकाश रावत मतगणना शुरू होने के समय से ही आगे चल रहे थे. जय प्रकाश रावत का मुकाबला सपा की ऊषा वर्मा के साथ था. हालांकि ऊषा वर्मा पहले अपने जीत के लिए आश्वस्त थी, लेकिन आधी मतगणना के बाद ही मतगणना स्थल छोड़कर चली गई साथ ही अपनी हार का जिम्मेदार ईवीएम में गड़बड़ी को दे डाला.

हरदोई में भाजपा प्रत्याशी जय प्रकाश रावत
author img

By

Published : May 23, 2019, 10:39 PM IST

हरदोई: मतगणना शुरू होने के बाद से अंत तक भाजपा के 31 लोकसभा सीट से प्रत्याशी जय प्रकाश रावत मतगणना शुरू होने के समय से ही आगे चल रहे थे. जय प्रकाश रावत की टक्कर सपा की ऊषा वर्मा के साथ थी. हालांकि ऊषा वर्मा पहले अपने जीत के लिए आश्वस्त थी, लेकिन आधी मतगणना के बाद ही मतगणना स्थल छोड़कर चली गई.

बीजेपी में जीत का जश्न

ऊषा वर्मा ने नहीं किया मीडिया से संवाद

अपनी हार को देखते हुए ऊषा ने मतगणना के पूरे होने का भी इंतजार नहीं किया और मतगणना स्थल से चली गई. मतगणना स्थल छोड़कर जाते वक्त सपा प्रत्याशी ऊषा ने मीडिया से संवाद करना भी जरूरी नहीं समझा.

ईवीएम में गड़बड़ी का लगाया आरोप

सपा प्रत्याशी ऊषा को जहां 434459 वोट प्राप्त हुए, तो वहीं बीजेपी प्रत्याशी जय प्रकाश ने 5672244 मत हासिल कर जीत दर्ज कराई. ऐसे में ऊषा ने ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाया है.

बीजेपी में जश्न का माहौल

जहां सपा प्रत्शी अपनी हार बर्दाश्त नहीं कर पाई और मतगणना स्थल से चली गई, वहीं बीजेपी प्रत्याशी जय प्रकाश ने अपनी जीत का श्रय नरेंद्र मोदी को दिया और कहा कि ये उनके नेतृत्व का ही प्रतिफल है कि आज देश में भाजपा का परचम लहरा रहा है.

हरदोई: मतगणना शुरू होने के बाद से अंत तक भाजपा के 31 लोकसभा सीट से प्रत्याशी जय प्रकाश रावत मतगणना शुरू होने के समय से ही आगे चल रहे थे. जय प्रकाश रावत की टक्कर सपा की ऊषा वर्मा के साथ थी. हालांकि ऊषा वर्मा पहले अपने जीत के लिए आश्वस्त थी, लेकिन आधी मतगणना के बाद ही मतगणना स्थल छोड़कर चली गई.

बीजेपी में जीत का जश्न

ऊषा वर्मा ने नहीं किया मीडिया से संवाद

अपनी हार को देखते हुए ऊषा ने मतगणना के पूरे होने का भी इंतजार नहीं किया और मतगणना स्थल से चली गई. मतगणना स्थल छोड़कर जाते वक्त सपा प्रत्याशी ऊषा ने मीडिया से संवाद करना भी जरूरी नहीं समझा.

ईवीएम में गड़बड़ी का लगाया आरोप

सपा प्रत्याशी ऊषा को जहां 434459 वोट प्राप्त हुए, तो वहीं बीजेपी प्रत्याशी जय प्रकाश ने 5672244 मत हासिल कर जीत दर्ज कराई. ऐसे में ऊषा ने ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाया है.

बीजेपी में जश्न का माहौल

जहां सपा प्रत्शी अपनी हार बर्दाश्त नहीं कर पाई और मतगणना स्थल से चली गई, वहीं बीजेपी प्रत्याशी जय प्रकाश ने अपनी जीत का श्रय नरेंद्र मोदी को दिया और कहा कि ये उनके नेतृत्व का ही प्रतिफल है कि आज देश में भाजपा का परचम लहरा रहा है.

Intro:आकाश शुक्ला हरदोई। 9919941250

एंकर----हरदोई जिले में मतगड़ना शुरू होने के बाद से अंत तक भाजपा के 31 लोकसभा सीट से प्रत्याशी जय प्रकाश रावत सुबह से ही आगे चल रहे थे।हालांकि उनकी टक्कर जिले में गठबंधन के साथ मानी जा रही थी।लेकिन अंत मे परिणाम जय प्रकाश की झोली में ही जाकर गिरे।यूँ तो सपा की उषा वर्मा अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त थीं।लेकिन आधी मतगड़ना में ही वे मतगड़ना स्थल छोड़ कर चली गयी।मीडिया से मुखातिब होना भी उन्होंने जरूरी नहीं समझा।हालांकि उन्होंने ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप जरूर लगाया।


Body:वीओ--1--एक तरफ जहां हर ओर से जीत और हर की सूचनाएं आ रही हैं।तो वहीं हरदोई जिले की 31 लोक सभा सीट पर भी सपा से भाजपा में आये नरेश अग्रवाल की प्रतिष्ठा दांव पर लगी मानी जा रही थी।वहीं जिले की राजनीतिक गलियों में चकरचों का माहौल मतदान के दिन से ही गरमाया हुआ था।हालांकि जनता के रुझान को देखते हुए कुछ भी तय कर पाना भी मुश्किल था।मगर आज मतगड़ना की सुबह से ही जिस तरह के आंकड़ें सामने आते दिखे थे उससे पहले और दूसरे चरण के बाद ही लोगों ने अनुमान लगाना शुरू कर दिया था।हालांकि लोगों का अनुमान शत प्रतिशत सही भी निकला।अंत मे 31 लोक सभा से भाजपा के जय प्रकाश रावत ने लाखों मतों से अपनी जीत दर्ज कराई और उन्होंने 132785 वोटों से जीत हासिल की।तो उन्हें टक्कर देने वाली गठबंधन की प्रत्याशी सपा की उषा वर्मा ने को 434459 वोट प्राप्त हुए जबकि जय प्रकाश ने 5672244 मत हासिल कर जीत दर्ज कराई।वहीं इस बार कुल 10 लाख 55 हज़ार के आस पास हुआ था 31 लोक सभा सीट पर मतदान।वहीं जिले के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है तो बीजेपी से 31 लोक सभा के नए सांसद के रूप में सामने आए जय प्रकाश ने भी अपनी जीत का जश्न मतगड़ना स्थल में ही मनाना शुरू कर दिया।वहीं विपक्षी दलों के प्रत्याशी कैमरे का सामना तक करने को तैयार नहीं हैं।




Conclusion:

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.