हरदोई : जिले के टड़ियावां थाना क्षेत्र स्थित पंजाब नेशनल बैंक में ग्रामीणों ने लाखों का घोटाला करने का आरोप लगाया है. घटना को लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को जांच के लिए ज्ञापन सौंपकर अपना दर्द जाहिर किया. ज्ञापन में पीड़ित ग्रामीणों ने बैंक कर्मियों पर कार्रवाई करते हुए अपनी मेहनत की दिलावाई जाने की बात की है. वहीं, उच्चाधिकारियों ने मामले का संज्ञान लेते हुए उक्त प्रकरण की जांच कराने आश्वासन दिया है.
दरअसल, टड़ियावां थाना क्षेत्र के भड़ायल गांव की पंजाब नेशनल बैंक के बैंक कर्मियों के ऊपर ग्रामीणों ने लाखों का घोटाला किए जाने का आरोप लगाया है. आरोप है कि बैंक कर्मियों द्वारा धोखाधड़ी करके ग्रामीणों के खाते से लाखों रुपये निकाल लिए गए हैं. हरदोई जिले की ग्रामीण बैंको में गरीब ग्रामीणों के खातों से बैंक कर्मचारी ही गरीबों की खून पसीने की कमाई हड़प करते नजर आ रहे हैं. इस पूरी घटना की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को हुई उनके पैरों तले जमीन खिसक गई.
पढ़ेंः UP में कम हुए शराब के रेट, अब दिल्ली के दाम पर खरीदिए विदेशी शराब
इस संबंध में पीड़ितों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई और संबंधित घटना का एक ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में पीड़ित ग्रामीणों ने बैंक कर्मियों पर कार्रवाई करते हुए अपनी मेहनत की कमाई वापस दिलवाए जाने की मांग की है. पीड़ित देशराज ने अपने खाते से तकरीबन एक लाख रुपया गायब होने का आरोप लगाया है. ऐसे ही अन्य तमाम ग्रामीणों के खाते से पैसा गायब हो गया है जिसका सीधा आरोप बैंक कर्मियों पर लगाया जा रहा है. इस पूरे प्रकरण का खुलासा तब हुआ जब ग्रामीण अपने खाते से पैसा निकालने गए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप