ETV Bharat / state

हरदोईः कांशीराम कॉलोनी के लोगों ने कहा, 'जीना है तो पानी खरीद के पीना है'

हरदोई जिले की कांशीराम कॉलोनी के लोग इस दौरान तमाम समस्याओं से घिरे हुए हैं, लेकिन सबसे अहम और बड़ी समस्या दूषित जल की है. यहां के हज़ारों लोगों के घरों में वाटर लाइन का पानी पूरी तरह प्रदूषित आ रहा है.

etv bharat
काशीराम कॉलोनी हरदोई
author img

By

Published : Dec 11, 2019, 7:39 AM IST

हरदोईः जिले में मौजूद मायावती का ड्रीम प्रोजेक्ट कांशीराम कॉलोनी इस दौरान तमाम समस्याओं के घेरे में आ चुका है. यहां चारों तरफ व्याप्त गंदगी और दूषित जल के कारण लोग तमाम तरह की संक्रमित बीमारियों की चपेट में भी आने लगे हैं. लोगों का कहना है कि पानी से इतनी बदबू आती है कि पीना तो दूर नहाने का भी मन नहीं करता.

स्थानीय लोगों से बात करने पर उन्होंने बताया कि अगर जीना है, तो पानी खरीद के पीना है. तो कुछ मांओं के दिल का दर्द छलक उठा और उन्होंने अपने बच्चों के बीमार हो जाने की बात कही. वहीं कुछ ने सीवर के पानी आने की बात कही. लोगों ने बताया कि कई बार शिकायत भी की गई लेकिन जिम्मेदार अफसरान इस समस्या को गंभीरता से नहीं लेते हैं.

काशीराम कॉलोनी की बदहाल स्थिति.
यहां पेय जल से लेकर साफ-सफाई जैसी तमाम मूलभूत समस्याएं विगत कई वर्षों से बनी हुई हैं. कॉलोनी में मौजूद पानी की टंकी की विगत लंबे समय से सफाई न होने से इसमें आने वाला पानी भी दूषित हो गया है, तो कहीं लीकेज होने से इस पानी में सीवर का पानी भी यदा कदा आ ही जाता है.लोगों ने कहा कि वाटर लाइन में आने वाले पानी में कीड़े निकलने के साथ ही इसमें सीवर सिल्ट की बदबू भी आती है.


ईटीवी की टीम ने जब इलाके का जायजा लिया तो हालात दयनीय थे. कैमरे के सामने आते ही लोगों ने अपनी समस्याओं का बखान करना शुरू कर दिया. इलाके के लोगों ने बताया की इस गंदे पानी के कारण आये दिन हमारे बच्चे और परिजन बीमार हो जाते हैं.इस कॉलोनी में करीब छह से सात हजार परिवार मौजूद हैं और इन सभी की समस्याएं एक सी ही हैं.

यहां आने वाले दूषित जल की समस्या एक या दो महीने से नहीं बल्कि पुछले सात वर्षों से बनी हुई है. मायावती ने अपने कार्यकाल में इन गरीबों को रहने के लिए घर तो मुहैया करा दिए थे, लेकिन इन गरीबों को दी जाने वाली मूलभूत सुविधाओं को कोई भी मुहैया नहीं करवा पाया.

पढ़ेंः-हरदोई में भैंस चोर गैंग चढ़ा पुलिस के हत्थे


इस मामले को गंभीरता से लिया गया है, नगर पालिका ईओ द्वारा सोमवार इलाके के वृहद सफाई की जाएगी. पानी की टंकियों को प्रेशर द्वारा ठीक ढ़ंग सफाई करवाया जाएगा. इस मामले में नगर पालिका से बात हो चुकी है.
-गजेंद्र कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट

हरदोईः जिले में मौजूद मायावती का ड्रीम प्रोजेक्ट कांशीराम कॉलोनी इस दौरान तमाम समस्याओं के घेरे में आ चुका है. यहां चारों तरफ व्याप्त गंदगी और दूषित जल के कारण लोग तमाम तरह की संक्रमित बीमारियों की चपेट में भी आने लगे हैं. लोगों का कहना है कि पानी से इतनी बदबू आती है कि पीना तो दूर नहाने का भी मन नहीं करता.

स्थानीय लोगों से बात करने पर उन्होंने बताया कि अगर जीना है, तो पानी खरीद के पीना है. तो कुछ मांओं के दिल का दर्द छलक उठा और उन्होंने अपने बच्चों के बीमार हो जाने की बात कही. वहीं कुछ ने सीवर के पानी आने की बात कही. लोगों ने बताया कि कई बार शिकायत भी की गई लेकिन जिम्मेदार अफसरान इस समस्या को गंभीरता से नहीं लेते हैं.

काशीराम कॉलोनी की बदहाल स्थिति.
यहां पेय जल से लेकर साफ-सफाई जैसी तमाम मूलभूत समस्याएं विगत कई वर्षों से बनी हुई हैं. कॉलोनी में मौजूद पानी की टंकी की विगत लंबे समय से सफाई न होने से इसमें आने वाला पानी भी दूषित हो गया है, तो कहीं लीकेज होने से इस पानी में सीवर का पानी भी यदा कदा आ ही जाता है.लोगों ने कहा कि वाटर लाइन में आने वाले पानी में कीड़े निकलने के साथ ही इसमें सीवर सिल्ट की बदबू भी आती है.


ईटीवी की टीम ने जब इलाके का जायजा लिया तो हालात दयनीय थे. कैमरे के सामने आते ही लोगों ने अपनी समस्याओं का बखान करना शुरू कर दिया. इलाके के लोगों ने बताया की इस गंदे पानी के कारण आये दिन हमारे बच्चे और परिजन बीमार हो जाते हैं.इस कॉलोनी में करीब छह से सात हजार परिवार मौजूद हैं और इन सभी की समस्याएं एक सी ही हैं.

यहां आने वाले दूषित जल की समस्या एक या दो महीने से नहीं बल्कि पुछले सात वर्षों से बनी हुई है. मायावती ने अपने कार्यकाल में इन गरीबों को रहने के लिए घर तो मुहैया करा दिए थे, लेकिन इन गरीबों को दी जाने वाली मूलभूत सुविधाओं को कोई भी मुहैया नहीं करवा पाया.

पढ़ेंः-हरदोई में भैंस चोर गैंग चढ़ा पुलिस के हत्थे


इस मामले को गंभीरता से लिया गया है, नगर पालिका ईओ द्वारा सोमवार इलाके के वृहद सफाई की जाएगी. पानी की टंकियों को प्रेशर द्वारा ठीक ढ़ंग सफाई करवाया जाएगा. इस मामले में नगर पालिका से बात हो चुकी है.
-गजेंद्र कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट

Intro:आकाश शुक्ला हरदोई।9919941250

एंकर--हरदोई जिले की काशीराम कॉलोनी के लोग इस दौरान तमाम समस्याओं से घिरे हुए हैं।लेकिन सबसे अहम और बड़ी समस्या दूषित जल की है।यहां के हज़ारों लोगों के घरों में इस दौरान वाटर लाइन का जो पानी आ रहा है वो पूरी तरह से दूषित है और उसमें सीवर के सिल्ट की बदबू आने की बात तक यहां के लोगों ने कही है।तो यहां चारों तरफ व्याप्त गंदगी व दूषित जल के कारण लोग तमाम तरह की संक्रमित बीमारियों की चपेट में भी आने लगे हैं।तो पूर्व में यहां कई लोगों की मौत का कारण भी वाटर लाइन में आने वाला दूषित पानी बन चुका है।वहीं जिम्मेदार अफसरान इस समस्या को गंभीरता से लेना नहीं चाहते है।


Body:वीओ--1--हरदोई जिले में मौजूद मायावती का ड्रीम प्रोजेक्ट काशीराम कॉलोनी इस दौरान तमाम समस्याओं के घेरे में आ चुका है।यहां पेय जल से लेकर साफ सफाई का अभाव होने तक तमाम मूलभूत सुविधाओं का अभाव यहां पर विगत कई वर्षों से बरकरार है।यहां मौजूद पानी की टंकी की विगत लंबे समयबसे सफाई न होने से इसमें आने वाला पानी दूषित हो गया है।तो कहीं लीकेज होने से इस पानी मे सीवर का पानी भी यदा कदा आ ही जाता है।इसकी पुष्टि यहां की महिलाओं ने की।लोगों ने कहा कि वाटर लाइन में आने वाले पानी मे कीड़े निकलने के साथ ही इसमें सीवर की सिल्ट की बदबू भी आती है।ईटीवी की टीम ने जब इलाके का जायजा लिया तो हालात दयनीय थे।कैमरे के सामने आते ही लोगों ने अपनी समस्याओं का बखान कर दर्द बयान किया।इलाके के लोगों ने बताया की इस गंदे पानी के कारण आये दिन हमारे बच्चे व परिजन बीमार हो जाते हैं।तो चारों तरफ व्याप्त गंदगी के कारण भी संक्रमित बीमारियों का खतरा यहां बरकरार रहता है।इस कॉलोनी में करीब 6 से 7 हज़ार परिवार मौजूद है और इन सभी की समस्याएं एक सी ही हैं।यहां आने वाले दूषित जल की समस्या एक या दो महीने से नहीं बल्कि विगत 6 से 7 वर्षों से बनी हुई है।मायावती ने अपने कार्यकाल में इन गरीबों को रहने के लिए घर तो मुहैया करा दिए थे।लेकिन इन गरीबों को दी जाने वाली मूलभूत सुविधाओं को कोई भी नहीं मुहैया करवा पाया।यहां बने घरों की मरम्मत समय से न होने से घरों की छतें टपकने लगी हैं।तो साफ सफाई करने भी यहां कोई सफाई कर्मी नहीं आता।तो गंदे पानी को पीकर लोग बीमार पड़ रहे हैं।

विसुअल विद वॉइस ओवर

वीओ--2--स्थानीय लोगों से बात करने पर उन्होंने बताया कि अगर जीना है तो पानी खरीब के पीना है।तो कुछ माँओं के दिल का दर्द छलक उठा और उन्होंने अपने बच्चों के बीमार हो जाने की बात कही।वहीं कुछ एक नए इसमें सीवर के पानी आने की बात कही।वहीं कई बार शिकायत भी इन लोगों द्वारा की गई लेकिन कोई हल नहीं निकला।

बाईट--1--नीलम--स्थानीय
बाईट--2--मीरा देवी--स्थानीय
बाईट--3--राजेश्वरी--स्थानीय

वीओ--3--इस विषय पर सिटी मजिस्ट्रेट ने जानकारी दी की इस मामले को गंभीरता से लिया जाएगा।तो नगर पालिका ईओ द्वारा सोमवार को पानी की टंकी की सफाई प्रेशर से कराकर इलकव की साफ सफाई कराए जाने का आश्वासन दिया।सुनियव उन्हीं की जुबानी।

बाईट--गजेंद्र कुमार--सिटी मजिस्ट्रेट हरदोई

पीटूसी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.