हरदोई: जिले का यह सरकारी अस्पताल शहर के बीचो बीच मौजूद है. इसकी स्थिति विगत लंबे समय से दयनीय बनी हुई है. यहां न तो मरीजों को सुचारू रूप से इलाज मिल पाता है और न पर्याप्त दवाएं. इतना ही नहीं अब तो पर्चा बनवाने के लिए भी मरीज़ व उनके तीमारदारों को सुबह से शाम तक लम्बी कतार में इंतजार करना पड़ता है.
अस्पताल का पर्चा काउंटर गरीब मरीजों व उनके तीमारदारों के लिए खतरे का काउंटर साबित हो रहा है. यहां पर्चा बनवाने के लिए मरीजों का झुंड आए दिन देखने को मलता है. इतने बड़े अस्पताल में जहां रोजाना करीब 1500 से 2000 के आस पास मरीज ओपीडी में आते हैं वहां महज एक ही पर्चा काउंटर बनवाया गया है.
अस्पताल की अव्यवस्था को देखते हुए अस्पताल प्रशासन पर कई सवाल खड़े होते हैं. ऐसी अव्यवस्था के चलते मरीज भीड़ में दब कर किसी आकस्मिक घटना का शिकार भी बन सकते हैं. वहीं अस्पताल परिसर में बने इस काउंटर पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कोई भी सुरक्षा गार्ड नहीं तैनात है. अस्पताल प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ बैठा है और इस तरफ ध्यान देना तक जरूरी नहीं समझता.इस पूरे मामले की जानकारी से रूबरू कराते हुए जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ए के शाख्य ने समस्याओं का निवारण करने का कोरा आश्वासन दिया.