हरदोई: जिले में लोकमंच जागरण के बैनर तले नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में हिंदू, सिख, ईसाई और जैन धर्म के लोगों ने हिस्सा लिया. इस गोष्ठी में भ्रम को दूर करने के लिए नागरिकता संशोधन अधिनियम की बारीकियों को समझाया गया. साथ ही बताया गया कि अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने के लिए यह कानून बनाया गया है न कि किसी की नागरिकता छीनने के लिए इसे बनाया गया है.
जिले में रसखान प्रेक्षागृह में लोकमंच जागरण के बैनर तले नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस मौके पर वक्ताओं ने मौजूद लोगों को बताया कि यह कानून पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में रह रहे अल्पसंख्यकों पर लागू होगा, जिनका वहां धार्मिक आधार पर उत्पीड़न किया जाता है. उन्हें नागरिकता देने के लिए इस कानून को केंद्र सरकार ने बनाया है, इसलिए इससे किसी का नुकसान नहीं होने वाला है.
कार्यशाला में आए लोगों ने नागरिकता संशोधन अधिनियम की बारीकियों को समझा और समाज में इस कानून को लेकर जागरूकता फैलाने और भ्रम की स्थिति को दूर करने का संकल्प लिया.
ये भी पढ़ें- JNU हिंसा को VC ने निंदनीय बताया, कर्नाटक में कैंडल मार्च
विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन लोकमंच जागरण के बैनर तले किया गया है, जिसमें हिंदू, ईसाई और जैन धर्म के लोगों ने शिरकत की है. नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर भ्रम को दूर करने के लिए गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों को नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर बारीकियों से बताया गया.