हरदोई: सांस्कृतिक और अन्य कार्यक्रमों के आयोजन के लिए प्रेक्षा गृह जिला प्रशासन द्वारा बनवाया गया था, लेकिन अब यहां की स्थिति आर्थिक रूप से बेहद दयनीय हो चुकी है. इसी को ध्यान में रखते हुए यहां की देख रेख के लिए एक कोर कमेटी का गठन किया गया है. ये कमेटी इस प्रेक्षा गृह को आर्थिक और सामाजिक रूप से मजबूती देने का काम करेगी.
पढें- चौकी इंचार्ज ही मिटा रहे हैं दुष्कर्म के सबूत! ऑडियो वायरल
प्रेक्षाग्रह को संवारेगा जिला प्रशासन
- प्रेक्षागृह को एक नया रूप देने के लिए जिला प्रशासन ने मिलकर प्रेक्षागृह कोर कमेटी का गठन किया है.
- कमेटी के सदस्य आर्थिक और सामाजिक रूप से प्रेक्षागृह को चलाने के लिए बाध्य होंगे.
- कोर कमेटी से प्रेक्षागृह की तस्वीर तो बदलेगी ही साथ ही महत्व भी बढ़ जाएगा.
अपनी दुकान चलाने के लिये इस कमेटी में न जुड़ें, क्योंकि प्रेक्षा गृह कमेटी के एकाउंट में मात्र दो हजार रुपये हैं. कोर कमेटी खुद निर्णय करे. हर शनिवार को एक संस्कृति प्रोग्राम कराने के लिये रूप रेखा तैयार कर सिटी मजिस्ट्रेट से बात करें.
-पुलकित खरे, डीएम हरदोई