ETV Bharat / state

हरदोई में भड़काऊ पोस्ट से माहौल बिगाड़ने की कोशिश, पुलिस का रूट मार्च - Kanpur riots news

सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट के जरिए माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई. पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए शांति व्यवस्था नहीं बिगड़ने दी.

Etv bharat
भड़काऊ पोस्ट के जरिये सौहार्द बिगड़ने के प्रयास पुलिस ने कार्यवाही कर संभाली कमान, जानें पूरा मामला
author img

By

Published : Jun 10, 2022, 8:08 PM IST

हरदोईः कानपुर दंगे को लेकर हरदोई में कुछ लोगो द्वारा सोशल मीडिया पर भ्रामक व भड़काऊ बयानबाजी वाली पोस्ट वायरल की गई. इससे दोनों पक्षों में रोष व्याप्त हो गया. सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर लोगों ने थाने का घेराव किया. पुलिस ने लोगों को शांत कराया. शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने पैदल मार्च किया. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. अन्य की तलाश जारी है.

हरदोई के पाली व पिहानी थाना क्षेत्रों में कुछ अराजक तत्वों ने एक-दूसरे के धर्मों पर अनर्गल व भड़काऊ बयानबाजी कर पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. इससे दोनों धर्मों के लोग आक्रोशित हो गए. सैकड़ों लोगों ने थाने का घेराव कर मामले में कार्रवाई की मांग की. इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर क्रॉस केस दर्ज किए हैं.

हरदोई में पुलिस ने किया मार्च.

पुलिस ने आरोपी सागर सिंह भदौरिया निवासी माझिया थाना पिहानी को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. अन्य की तलाश जारी है. उधर, पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पैदल मार्च भी किया. पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने इस समूचे प्रकरण में कार्रवाई का भरोसा दिया है और थाने के घेराव की बात से इनकार किया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

हरदोईः कानपुर दंगे को लेकर हरदोई में कुछ लोगो द्वारा सोशल मीडिया पर भ्रामक व भड़काऊ बयानबाजी वाली पोस्ट वायरल की गई. इससे दोनों पक्षों में रोष व्याप्त हो गया. सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर लोगों ने थाने का घेराव किया. पुलिस ने लोगों को शांत कराया. शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने पैदल मार्च किया. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. अन्य की तलाश जारी है.

हरदोई के पाली व पिहानी थाना क्षेत्रों में कुछ अराजक तत्वों ने एक-दूसरे के धर्मों पर अनर्गल व भड़काऊ बयानबाजी कर पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. इससे दोनों धर्मों के लोग आक्रोशित हो गए. सैकड़ों लोगों ने थाने का घेराव कर मामले में कार्रवाई की मांग की. इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर क्रॉस केस दर्ज किए हैं.

हरदोई में पुलिस ने किया मार्च.

पुलिस ने आरोपी सागर सिंह भदौरिया निवासी माझिया थाना पिहानी को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. अन्य की तलाश जारी है. उधर, पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पैदल मार्च भी किया. पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने इस समूचे प्रकरण में कार्रवाई का भरोसा दिया है और थाने के घेराव की बात से इनकार किया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.