हरदोईः कानपुर दंगे को लेकर हरदोई में कुछ लोगो द्वारा सोशल मीडिया पर भ्रामक व भड़काऊ बयानबाजी वाली पोस्ट वायरल की गई. इससे दोनों पक्षों में रोष व्याप्त हो गया. सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर लोगों ने थाने का घेराव किया. पुलिस ने लोगों को शांत कराया. शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने पैदल मार्च किया. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. अन्य की तलाश जारी है.
हरदोई के पाली व पिहानी थाना क्षेत्रों में कुछ अराजक तत्वों ने एक-दूसरे के धर्मों पर अनर्गल व भड़काऊ बयानबाजी कर पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. इससे दोनों धर्मों के लोग आक्रोशित हो गए. सैकड़ों लोगों ने थाने का घेराव कर मामले में कार्रवाई की मांग की. इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर क्रॉस केस दर्ज किए हैं.
पुलिस ने आरोपी सागर सिंह भदौरिया निवासी माझिया थाना पिहानी को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. अन्य की तलाश जारी है. उधर, पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पैदल मार्च भी किया. पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने इस समूचे प्रकरण में कार्रवाई का भरोसा दिया है और थाने के घेराव की बात से इनकार किया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप