हरदोई: यूपी के हरदोई जिले में एक युवक ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने आत्मदाह करने का प्रयास किया. यहां पुलिस कर्मियों की सजगता से एक बड़ी घटना होने से टल गई. दरअसल, एक युवक पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने आत्मदाह करने के लिए पहुंचा था. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने युवक से केरोसिन और माचिस छीन ली, जिसके चलते एक बड़ी घटना को घटने से रोक लिया गया.
क्या था मामला
बताया जा रहा है कि, व्यापार करने के लिए युवक ने पड़ोस के ही रहने वाले किसी शख्स से रुपए उधार लिए थे. निश्चित समय के बाद रुपए वापस ना करने पर उसने इसकी शिकायत पुलिस से की थी, उधारी की देनदारी से बचने के लिए युवक ने आत्मदाह करने का प्रयास किया. फिलहाल, पुलिस ने दोनों पक्षों को आमने-सामने बुलाकर बातचीत से मामले का हल निकालने में जुटी है. पुलिस के मुताबिक तथ्यों के आधार पर इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
टेडी बियर के व्यापार के लिए लिया था उधार
दरअसल, हरदोई जिले के सांडी थाना क्षेत्र के मोहल्ला सरायथोक का ये मामला है. यहां के रहने वाले तौफीक पुत्र कमरुद्दीन ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर पहुंच कर आत्मदाह करने का प्रयास किया. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उससे केरोसिन की बोतल और माचिस छीन ली, जिससे एक बड़ी घटना होने से टल गई. तौफीक का आरोप है कि उसने अपने पड़ोस के ही रहने वाले अमित से 2 साल पहले टेडी बियर का व्यापार करने के लिए 70 हजार रुपये उधार लिए थे. उसका कहना है कि वह इसके एवज में ली गई धनराशि से ज्यादा रुपए अदा कर चुका है.
80 हजार रुपये अभी भी बकाया
पुलिस के मुताबिक इस मामले में अमित का आरोप है कि तौफीक ने उससे 1 लाख 70 हजार रुपये उधार लिए थे. तौफीक के पिता ने 90 हजार रुपये उसे वापस कर दिए, जबकि 80 हजार रुपये अभी भी बकाया है, जिसे वापस नहीं कर रहे हैं. मामले की शिकायत उसने सांडी थाना में की थी. मामले की जांच के लिए पुलिस गयी थी, देनदारी से बचने के लिए युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया. पुलिस दोनों पक्षों को बुलाकर बातचीत समझौता कराने के प्रयास में जुटी है. पुलिस का दावा है कि सही तथ्यों की जानकारी के बाद इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, संचालक गिरफ्तार
सीओ सिटी विकास जायसवाल ने कही ये बात
सांडी थाना क्षेत्र के मोहल्ला सरायथोक के रहने वाले तौफीक के आत्मदाह का प्रयास करने की सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस ने तत्परता से पहुंच कर आत्मदाह की घटना को रोक लिया है. इस मामले में पता चला है कि तौफीक ने किसी से रुपए उधार लिए थे, जिसने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की थी. पुलिस मामले की जांच में गई थी. रुपयों की देनदारी से बचने के लिए उसने आत्मदाह के प्रयास किया है. इस मामले में दोनों पक्षों को आमने सामने बैठाया जा रहा है और बात की जा रही है, तथ्यों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.