हरदोई: उत्तर प्रदेश ऊर्जा निगम में हुए करीब हजारों करोड़ के पीएफ घोटाले को लेकर जिले में बिजली कर्मचारियों के बाद अब सहायक अभियंताओं ने कार्य बहिष्कार कर आक्रोश व्यक्त किया.
यह भी पढे: काशी विद्यापीठ में छात्रों के दो गुटों में जमकर हुआ पथराव, सिगरा इंस्पेक्टर घायल
संगठन के अध्यक्ष हंसराज सिंह का कहना है कि घोटाले में लिप्त पाए जाने वालों की सूची तैयार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. घोटाले की रकम को उसके सही हकदार कर्मचारियों और अधिकारियों तक पहुंचाया जाए. सरकार एक श्वेत पत्र जारी कर यह सुनश्चित करें कि हमारा पैसा सुरक्षित है. जबतक हमारी ये मांग पूरी नहीं होती है तबतक हम प्रदर्शन करते रहेंगे.