हरदोई: सरकार की लाख सख्ती के बावजूद भी रिश्वतखोरी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला कोतवाली हरपालपुर से सामने आया है. यहां एंटी करप्शन की टीम ने रिश्वत लेते दारोगा को गिरफ्तार किया है.
दारोगा ने दहेज एक्ट के मामले में पति-पत्नी के विवाद में चल रहे मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट लगाने को लेकर पति से पांच हजार रुपये की मांग की थी. जिसकी शिकायत महिला के पति ने लखनऊ में एंटी करप्शन विभाग में की थी.
यह भी पढ़ें: डिजिटल मीडिया सम्मेलन 2020 : ईटीवी भारत को सम्मान
साक्ष्यों के आधार पर एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाया और रिश्वत लेते रंगे हाथों दारोगा को गिरफ्तार कर लिया.
मामले में दारोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.
महात्मा प्रसाद, अपर पुलिस अधीक्षक, एंटी करप्शन