ETV Bharat / state

हरदोई: आखिर क्यों इस गांव के ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार, जानें

सण्डीला की ग्राम पंचायत खुटेहना के ग्रामीणों ने गांव में जगह जगह रोड नहीं तो वोट नहीं के बोर्ड लगाकर जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध अपनी नाराजगी जाहिर की है. इसके साथ ही इस लोकसभा चुनाव में मतदान के बहिस्कार की घोषणा की है.

नाराज ग्रामीणों ने मतदान के बहिष्कार का निर्णय लिया.
author img

By

Published : Apr 26, 2019, 9:16 PM IST

Updated : Apr 26, 2019, 11:53 PM IST

हरदोई: नेताओं और सरकार की उदासीनता के चलते कई गांवों में अभी तक मूलभूत सुविधाएं नहीं मिली हैं. ऐसे में जहां लोकसभा या विधानसभा के चुनाव नजदीक आते ही जनता को विकास के हसीन सपने दिखाकर और आश्वासन देकर चले जाते हैं. एक ऐसा ही मामला हरदोई के सण्डीला की ग्राम पंचायत खुटेहना से आया है. जहां पर मूलभूत सुविधांए न मिलने पर ग्रामीणों ने चुनाव बहिस्कार का निर्णय लिया है.

नाराज ग्रामीणों ने मतदान के बहिष्कार का निर्णय लिया.

आखिर क्यों खफा हैं ग्रामीण.....

  • ग्राम पंचायत खुटेहना ब्लॉक मुख्यालय से 6 किलोमीटर दूर है, ग्राम पंचायत में खुटेहना के अलावा महामऊ, गडरियन खेड़ा,लोखरिया खेड़ा मजरे हैं.
  • स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के चलते गांव को जाने वाले तीन रास्तों में एक भी सड़क पक्की नहीं है
  • ग्रामीणों के अनुसार गांव में पक्की सड़क न होने से बरसात में कोई भी वाहन गांव में नहीं आ सकता है.
  • अगर इस गांव में कोई आकस्मिक घटना हो जाए तो एम्बुलेंस तक नहीं आ सकती है.
  • गांव में सिचाई के लिए पम्पिंग सेट ही एक मात्र सहारा है, करीब 20 वर्षों पूर्व मोहम्मदपुर माइनर से सिंचाई हेतु बछीटा से खुटेहना तक नाली से खेतों तक पानी आता था.
  • जमीनों के पट्टे होने के कारण नालियों को तोड़कर खेतो में मिला लिया गया, कई बार शिकायत के बावजूद कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई.
  • गांव में हाईटेंशन के खुले तारों से घटनाओं के होने का अंदेशा बना रहता है, ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों द्वारा लगातार विकास कार्यो में अनदेखी के चलते मजबूरन लोकसभा चुनाव में मतदान के वहिष्कार का निर्णय लिया है.

हरदोई: नेताओं और सरकार की उदासीनता के चलते कई गांवों में अभी तक मूलभूत सुविधाएं नहीं मिली हैं. ऐसे में जहां लोकसभा या विधानसभा के चुनाव नजदीक आते ही जनता को विकास के हसीन सपने दिखाकर और आश्वासन देकर चले जाते हैं. एक ऐसा ही मामला हरदोई के सण्डीला की ग्राम पंचायत खुटेहना से आया है. जहां पर मूलभूत सुविधांए न मिलने पर ग्रामीणों ने चुनाव बहिस्कार का निर्णय लिया है.

नाराज ग्रामीणों ने मतदान के बहिष्कार का निर्णय लिया.

आखिर क्यों खफा हैं ग्रामीण.....

  • ग्राम पंचायत खुटेहना ब्लॉक मुख्यालय से 6 किलोमीटर दूर है, ग्राम पंचायत में खुटेहना के अलावा महामऊ, गडरियन खेड़ा,लोखरिया खेड़ा मजरे हैं.
  • स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के चलते गांव को जाने वाले तीन रास्तों में एक भी सड़क पक्की नहीं है
  • ग्रामीणों के अनुसार गांव में पक्की सड़क न होने से बरसात में कोई भी वाहन गांव में नहीं आ सकता है.
  • अगर इस गांव में कोई आकस्मिक घटना हो जाए तो एम्बुलेंस तक नहीं आ सकती है.
  • गांव में सिचाई के लिए पम्पिंग सेट ही एक मात्र सहारा है, करीब 20 वर्षों पूर्व मोहम्मदपुर माइनर से सिंचाई हेतु बछीटा से खुटेहना तक नाली से खेतों तक पानी आता था.
  • जमीनों के पट्टे होने के कारण नालियों को तोड़कर खेतो में मिला लिया गया, कई बार शिकायत के बावजूद कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई.
  • गांव में हाईटेंशन के खुले तारों से घटनाओं के होने का अंदेशा बना रहता है, ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों द्वारा लगातार विकास कार्यो में अनदेखी के चलते मजबूरन लोकसभा चुनाव में मतदान के वहिष्कार का निर्णय लिया है.
Intro:स्लग-ग्रामीणों ने चुनाव वहिष्कार का लिया निर्णय रोड नही तो वोट नही

-आजादी के 72 वर्षों के बाद भी गांव तक पक्की सड़क नही
- नाराज ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव में मतदान के बहिष्कार का निर्णय लिया,
- ग्रामीणों ने गांव में जगह जगह रोड नही तो वोट नही के बोर्ड लगाकर जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध अपनी नाराजगी जाहिर कीBody:एंकर--हरदोई-विकास खण्ड सण्डीला की ग्राम पंचायत खुटेहना ब्लॉक मुख्यालय से 6 किलोमीटर पर स्थिति है, ग्राम पंचायत में खुटेहना के अलावा महामऊ, गडरियन खेड़ा,लोखरिया खेड़ा मजरे है, वैसे तो गांव में विद्युतीकरण, नाली, खंडजा, शौचालय आदि ग्राम पंचायत स्तरीय विकास कार्य हुए है ।

वीओ-1लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के चलते गांव को जाने वाले तीन रास्तो में एक भी सड़क पक्की नही है,वही ग्रामीणों के अनुसार गांव में पक्की सड़क न होने से बरसात में कोई भी वाहन गांव में नही आ सकता है अगर इस गांव में कोई बीमार हो जाय या आकस्मिक घटना हो तो एम्बुलेंस तक नही आ सकती है, ग्रामीणों ने ये भी बताया कि कई बार वैवाहिक कार्यक्रम में बरसात हो जाने से गांव में चौपहिया वाहन नही आ पाए और मजबूरन दो किलोमीटर पैदल चलकर पक्की सड़क पर खड़े वाहनों में दूल्हे सहित बाराती बैठक कर कार्यक्रम में शामिल होने गए है,

वीओ-2 गांव में सिचाई के लिए पम्पसेट ही एक मात्र सहारा है करीब 20 वर्षो पूर्व मोहम्मदपुर माइनर से सिचाई हेतु बछीटा से खुटेहना तक नाली से खेतो तक पानी आता था लेकिन जमीनों के पट्टे होने के कारण नालियों को तोड़कर खेतो में मिला लिया गया कई बार शिकायत के बावजूद कोई ठोस कार्यवाही नही हुई, गांव में हाईटेंशन के तार खुले से घटनाओ का अंदेशा बना रहता है, ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों द्वारा लगातार विकास कार्यो में अनदेखी के चलते मजबूरन लोकसभा चुनाव में मतदान के वहिष्कार का निर्णय लिया है
विजुवल
बाइट-गुरुप्रसाद ग्रामीण
बाइट- चंद्रप्रकाश मौर्या ग्रामीण
बाइट- गंगाराम मौर्या ग्रामीण
--
रिपोर्ट--हरि अमोल सिंह
स्थान-बिधान सभा छेत्र सण्डीला जनपद हरदोई
मो0-9454961818Conclusion:
Last Updated : Apr 26, 2019, 11:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.