हरदोई: अब जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं भी हाथों में थर्मल स्कैनर और प्लस मीटर लिए नजर आएंगी. जनपद में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को एक अन्य जिम्मेदारी सौंप दी गई है. ये सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वार्डों में निगरानी करने के दौरान वहां के लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग भी करेंगी. इसके लिए सभी 26 समितियों की इन महिलाओं को 26 थर्मल स्कैनर और पल्स नापने की मशीनें वितरित की गई हैं.
जिले में बनाई गई 26 निगरानी समितियों में बड़े अफसरों के साथ ही शहर के सभासद, गांव के प्रधान और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी शामिल हैं. इन समितियों का काम जिले में चोरी छिपे आ रहे लोगों के ऊपर नजर रखना है. साथ ही उनकी जानकारी जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को देना है, जिससे की इस महामारी से जिले को सुरक्षित रखा जा सके. इन समितियों के गठित होने के बाद भी लोग जिम्मेदारों की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं.
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सौंपी गई पल्स रेट मशीन
इसी के दृष्टिगत अब इन समितियों में शामिल आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. ये महिलाएं जिले के अलग-अलग स्थानों पर जाकर संदिग्धों और चोरी छिपे आने वाले लोगों का ब्योरा जुटाएंगी. साथ ही मौके पर ही लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग और पल्स रेट नापने का काम भी करेंगी. इसके लिए 26 समितियों की 26 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को एक-एक थर्मल स्कैनर औऱ पल्स रेट मीटर वाली सेंसर मशीन वितरित की गई है.
नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी ने शुक्रवार को हुए इस प्रशिक्षण औऱ इसके उद्देश्य की विधिवत जानकारी से अवगत कराया. साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष ने भी निगरानी समिति के प्रशिक्षण कार्यक्रम में आए लोगों की जानकारी दी. साथ ही मशीनों को वितरित किए जाने का उद्देश्य बताया.