हरदोईः जिले में दिवाली की रात एक निजी नर्सिंग होम में गर्भवती की मौत हो गई. आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. परिजनों ने अस्पताल के बाहर करीब 8 घंटे तक सड़क पर जाम लगाए रखा. मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने नर्सिंग होम को सीज कर दिया और जांच का आश्वासन देकर परिजनों को शांत कराया. इस दौरान ऑपरेशन करने वाली डॉक्टर गायब हो गईं.
दिवाली की रात गम का पहाड़
शहर कोतवाली इलाके से करीब 50 मीटर दूर बाबा नीम करोरी नर्सिंग होम है. यहां एक गर्भवती महिला प्रियांशी को उसके परिजनों ने भर्ती कराया था. दिवाली की रात उसका ऑपरेशन किया गया, इसके बाद महिला की मौत हो गई. परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया. परिवार वालों का आरोप है कि नर्सिंग होम में बुनियादी सुविधाओं और ऑक्सीजन की कमी थी, उसके बाद भी अस्पताल की महिला सर्जन ने उनके मरीज को भर्ती करके ऑपरेशन कर दिया. ऑपरेशन के बाद ऑक्सीजन की कमी से मौत होने के बाद शव को नर्सिंग होम के बाहर निकाल कर रख दिया गया.
परिजनों ने लगाया जाम
महिला की मौत के बाद ऑपरेशन करने वाली डॉक्टर मौके से फरार हो गईं. गुस्साए परिजनों ने रात करीब ढाई बजे से शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और नर्सिंग होम व डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग को लेकर अस्पताल का घेराव शुरू कर दिया. करीब 8 घंटे तक परिजनों ने जाम लगाए रखा और अस्पताल का घेराव किया.
मेडिकल बोर्ड से कराई जाएगी जांच
मौके पर पहुंची पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने परिजनों को समझाने की कोशिश की, जिससे गुस्साए परिजन भड़क गए. उन्होंने पुलिस, प्रशासन और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर गुस्साए परिजनों से बात की. अस्पताल को सीज करने व पूरे मामले की मेडिकल बोर्ड से जांच कराने के आश्वासन पर परिजन शांत हुए. प्रशासनिक अधिकारियों और मेडिकल विभाग की टीम ने अस्पताल के डीवीआर को जांच के लिए अपने कब्जे में ले लिया. वहीं, महिला के शव का पैनल से पोस्टमार्टम कराए जाने और पूरे मामले में लापरवाही पाए जाने पर आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए. नर्सिंग होम में भर्ती मरीजों को दूसरे अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है.
अस्पताल कर्मियों ने सुविधाएं न होने के बावजूद मेरी दीदी को भर्ती किया. अस्पताल में ऑक्सीजन तक की कमी है.
-प्रियांशु, मृतका का भाई
बाबा नीमकरोरी नर्सिंग होम में एक महिला की मौत हुई है. इसको लेकर महिला के परिजन आक्रोशित थे. इस मामले में नर्सिंग होम का लाइसेंस निरस्त किया जा रहा है. नर्सिंग होम में डॉक्टर नहीं थे लेकिन फिर भी ऑपरेशन किया गया, यह गलत है. पूरे मामले की मेडिकल बोर्ड से जांच कराई जाएगी.
-संजय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी