हरदोई: जिले में मंगलवार को प्रशासन की टीम सरकारी मंडी में अतिक्रमण हटाने गई थी, लेकिन व्यापारी और नेताओं ने टीम को घेर लिया. साथ ही जमकर खरी-खोटी सुनाई. इसके चलते टीम को बिना कार्रवाई किए लौटना पड़ा.
सरकारी गल्ला मंडी में बिना किसी रजिस्ट्रेशन के अवैध तरीके से दुकानें चलाई जा रही हैं. सरकार के आदेश के बाद अतिक्रमण को हटाने के लिए मंगलवार को पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची थी.
यह भी पढ़ें: मेलानिया का स्कूल दौरा समाप्त, छात्रों ने उपहार में दिया मधुबनी पेटिंग
इस दौरान टीम से व्यापारी और नेताओं की जबरदस्त झड़प हो गई. इसके चलते टीम को बिना कोई कार्रवाई किए लौटना पड़ा, लेकिन प्रशासन ने दावा किया कि व्यापारियों ने खुद ही अतिक्रमण हटाने का आश्वासन दिया है.
मंडी सचिव से इस संबंध में पहले बात हुई थी और मोहलत मांगी गई थी, लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने समय नहीं दिया.
-मनोज गुप्ता, कार्यवाहक अध्यक्ष, मंडी परिषदमंडी परिषद में अवैध रूप से संचालित दुकानों को हटाया जाना है. इसी के क्रम में अतिक्रमण को हटाने के लिए टीम गई थी. व्यापारियों से वार्ता की गई है और आपसी सहमति से इसका रास्ता निकाल लिया गया है.
-जंग बहादुर यादव, सिटी मजिस्ट्रेट